बलौदाबाजार: भाटापारा के शंकर वार्ड की निचली बस्तियों में बारिश के बाद नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया है जिससे बस्ती में रहने वाले उस गंदे पानी में ही रहने को मजबूर हैं. बारिश के बाद कइहा तालाब में पानी भर गया और इसके अलावा नालियों में भी पानी भर गया जो लोगों को घरों तक पहुंच गया है. जिससे लोगों के सामने रहने-खाने की दिक्कत हो गई है.
तालाब और नालियों का गंदा पानी घरों में घुसा
भाटापारा में बीती रात से हुई तेज बारिश शंकर वार्ड में रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई. लगातार बारिश से तालाब और आसपास की नालियां जाम हो गई जिससे पूरा गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा. लोगों की माने तो पिछले 3 सालों से लगातार यही स्थिति है. वार्ड पार्षद और भाटापारा नगर पालिका की निष्क्रियता के कारण उन्हें हर साल यहीं परेशानी झेलनी पड़ती है. घरों में पानी घुसने से लोगों के घरों में रखा पूरा सामान पानी में डूब गया है, इसके अलावा अब उन्हें रहने के लिए भी दूसरे के घरों की छतों का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर पानी जाने का इंतजार करना पड़ रहा है.
3 सालों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर
इन वार्डवासियों की मजबूरी ऐसी है कि पीने के पानी के लिए लगाए गए नल भी पानी में डूब गए हैं जिससे उन्हें गंदा पानी पीना पड़ रहा है. वार्ड के लोगों ने बताया कि पहले कइहा तालाब एरिया का ये भाग संजय वार्ड में आता था, लेकिन उस समय भी यही हालात थे. अभी वर्तमान पार्षद भाजपा के ही आशीष पुरोहित हैं. वहीं इसकी जानकारी भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा को भी दी गई है. लेकिन कोई हल नहीं निकला. वार्ड में 80 मकान हैं.