बलौदाबाजार: भाटापारा पुलिस ने जयश्री मंगलम प्रोड्यूसर लिमिटेड चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर अरूण पटेल को मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. कंपनी के डायरेक्टरों ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर भाटापारा में 3111 निवेशकों से 3 करोड़ 45 लाख 23 हजार 400 रुपए निवेश कराए थे. इसके बाद कंपनी बंद कर रकम लेकर फरार हो गए थे. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश से पहले ही हो चुकी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
भाटापारा शहर थाना में साल 2019 मे कुछ लोगों ने रिपोर्ट लिखाया था कि चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर ने हमें कंपनी का ऐजेंट बनाकर आम लोगों को अधिक ब्याज और पैसा डबल करने का प्रलोभन देकर 3 करोड़ 45 लाख 23 हजार 400 रुपए जमा कराए थे. डायरेक्टर कंपनी को रातों रात बंद कर रकम लेकर फरार हो गए थे. पीड़ितों ने इसमें सांई सुंदरम रियल स्टेट लिमिटेड, जेएमआर रियलकाॅन लिमिटेड, जयश्री मंगलम प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड, सांई सुंदरम मालवा परिवार रियल स्टेट लिमिटेड के डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी. पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापा मारा लेकिन कंपनी बंद कर ये चारो चिटफंड कंपनी के डारेक्टर फरार हो गए थे. जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी.
आरोपियों को पकड़ने इन शहरों में पहुंची पुलिस
पुलिस को जांच में आरोपियों का लोकशन भोपाल, इंदौर, सिहोर, उज्जैन, नरसिंगगढ़, राजगढ़, साजपुर, देवास, बापचा, तन्दौनिया बता रहा था. और पुलिस सभी स्थानो पर उन्हें ढूंढती रही.जिसमें जयश्री मंगलम प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के डारेक्टर अरूण पटेल के मध्यप्रदेश के राजगढ़ में होने की जानकारी पुलिस को मिली. भाटापारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.