भाटापारा : कथावाचक मुरारी बापू पर भगवान श्री कृष्ण और बलराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. जिसका यादव समाज ने विरोध किया है, समाज के लोगों ने मुरारी बापू पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. यादव समाज के लोग भाटापारा शहर थाना पहुंचे और मुरारी बापू पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
लोगों का कहना है कि प्रवचन में भगवान कृष्ण और बलराम पर मुरारी बापू ने अभद्र टिप्पणी की है जिससे समाज आहत हुआ है. उन्होंने कहा कि मुरारी बापू पर कार्रवाई की जाए नहीं तो यादव समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा.
आरोप है कि प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू ने अपने प्रवचन में हिंदुओ के आराध्य देव श्री कृष्ण और बलराम पर अभद्र टिप्पणी की और गलत व्याख्यान दिया. जिसके चलते भाटापारा यादव समाज के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और थाने पहुंचे. उन्होंने मुरारी बापू पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें-बलौदाबाजार: प्रशासन ने बिना नोटिस तोड़ा घर, दुधमुंहा बच्चा लेकर भटक रहा परिवार
उग्र आंदोलन की चेतावनी
यादव समाज के लोगों ने कहा कि जिन्होंने भागवत गीता का ज्ञान दिया और अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया ऐसे आराध्य श्रीकृष्ण और बलराम जी पर कथाकार मुरारी बापू ने विपरित टिप्पणी की है. इस विषय को लेकर पूरे यादव समाज में रोष है. मुरारी बापू की गिरफ्तारी के लिए यादव समाज की ओर से कई थानों में ज्ञापन सौंपा जा रहा है.उनका कहना है कि प्रशासन मुरारी बापू की गिरफ्तारी नहीं करता है तो पूरे देश में यादव समाज के लोग उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे.