बलौदाबाजारः जिले में कोरोना संक्रमण में भले ही कमी आई हो. बावजूद इसके मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में हर रोज औसतन 5 लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को बलौदाबाजार जिले में 164 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 6 लोगों की मौत हुई है. वर्तमान में करीब ढाई हजार मरीज जिले में एक्टिव हैं. फिर भी जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में विशेष छूट देते हुए शहर की सभी दुकानों को खोलने की छूट दी है.
जिले में कम नहीं हो रहे मौत के आंकड़े
बलौदाबाजार में गुरुवार को 4887 लोगों का कोरोना जांच की गई. जिसमें 167 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40,969 हो गई है. वहीं गुरुवार को 349 मरीजों के ठीक होने की खबर है. जिले में फिलहाल 2423 मरीज एक्टिव है. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. बलौदाबाजार में गुरुवार को 6 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 481 हो गई है. आंकड़ों को देखा जाए तो जिले में मौत में कमी नहीं आ रही है. पिछले एक महीने से यहां हर रोज औसतन 5 लोगों की मौत हो रही है.
रायपुर पहुंची वैक्सीन की एक और खेप, 2 लाख 3 हजार 298 डोज मिले
45+ वाले 1 लाख 79 हजार लोगों को लगाया जा चुका है टीका
जिले में कुछ हफ्तों से वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आई है. जिस रफ्तार से 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, उस गति से अब वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 45+ वालों का वैक्सीनेशन लगातार जारी है. जिले में अब तक 1 लाख 79 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिले में अभी भी 1 लाख 10 हजार लोगों का वैक्सीनेशन करना अभी बाकी है.