बलौदाबाजार: टोटल लॉकडाउन होते ही जिले से पार होने वाले भारी वाहनों की रफ्तार तेज हो गई है. लॉकडाउन के चलते जिले की सड़कें सुनी हो गई है. यही कारण है कि भारी वाहनों की रफ्तार बेलगाम होने से सड़क हादसे का खतरा भी बढ़ गया है. गुरुवार को कसडोल विकासखंड के ग्राम अमोदी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई.
बाइक में महिला समेत 3 लोग सवार थे. जिसमें एक 4 साल का बच्चा भी था. बच्चे को मामूली चोट आई है. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
कवर्धा : बुजुर्ग पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
घटना उस वक्त हुई जब बलौदाबाजार से गिधौरी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला के सिर में गंभीर चोट आई. महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. गिरौदपुरी पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
4 साल का बच्चा बाल-बाल बचा
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. बाइक चला रहा व्यक्ति और 4 साल के बच्चे को मामूली चोटें आई है.गिरौदपुरी पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.