बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ थाना के पवनी गांव के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि पवनी गांव के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसपर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले इस व्यक्ति को इलाके में देखा गया था. वहीं ग्रामीणों के सूचना पर मर्ग कायम कर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें : बलौदाबाजार: महानदी में फंसे 5 हाईवा, मुश्किल से निकाले गए ड्राइवर और क्लीनर
भूख के कारण हुई मौत
बिलाईगढ़ पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र तकरीबन 50 साल है. मृतक को देखकर लग रहा है कि उसकी मौत भूख के कारण हुई है. वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.