बलौदाबाजार: जिले में एक प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया है. इस घटना के बाद दोनों के गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बताया गया कि युवक अमलीडीह गांव का रहने वाला था और युवती मरदा गांव की रहने वाली थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे शादी करना चाहते थे. दोनों ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर जान दी है.
लवन पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि मरदा गांव में एक ही पेड़ पर युवक और युवती की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही है. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. लवन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके से कोई सुइसाइड नोट नहीं मिला है और प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग होने की वजह से आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है.