बलौदाबाजार: कसडोल विकासखंड अंतर्गत बानीखार से बिलारी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 11 किलोमीटर तक नवीनीकरण और मरम्मत का काम चल रहा है. इधर बानीखार से बिलारी के बीच बनी सड़क भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई है. वैसे तो बोर्ड पर बाकायदा 5 साल की गारंटी लिखा हुआ है, लेकिन गुणवत्ताहीन सड़क हफ्तेभर में ही उखड़ने लगी है. इतना ही नहीं रोड साइड में मुरुम की जगह मिट्टी डाला जा रहा है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. सड़क पर से डामर भी उखड़ने लगा है.
ग्रामीणों ने बताया कि यह रोड बहुत ही गुणवत्ताहीन बनाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. कोई भी जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आता है. केवल मुंशी और सुपरवाइजर ही सभी काम को कराते हैं. रोड बने कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन अभी से ये उखड़नी शुरू हो गई है. सड़क की इस हालत के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे डामर अभी से उखड़ना शुरू हो गया है.
बलौदाबाजार : 30 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, जिला कोविड हॉस्पिटल से 6 पेशेंट डिस्चार्ज
घटिया निर्माण कर लाखों रुपया का गबन
वहीं मौके पर ठेकेदार भी अनुपस्थित पाया गया, लेकिन सुपरवाइजर और मुनीम मिले, जो निर्माण कार्य के देख रेख में लगे हैं. पत्रकारों द्वारा जब सवाल किया गया, तो सुपरवाइजर गोल मटोल जवाब देते नजर आया, सुपरवाइजर ने बताया कि सड़क को बने हुए अभी एक सप्ताह हुआ है, इसलिए सड़क पर कहीं-कहीं दरार पड़ गया है. सुपरवाइजर के बातों से साफ जाहिर होता है कि घटिया निर्माण कर लाखों रुपया का गबन किया जा रहा है.
बलौदाबाजार: सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई बानीखार सड़क
इतना ही नहीं सोचने वाली बात ये है कि कार्य प्रारंभ दिनांक 2018 दर्शाया गया है, लेकिन सुपरवाइजर का कहना है कि पिछले वर्ष ही काम शुरू किए हैं. ऐसे में सड़क को देखकर लग रहा है कि सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, जिससे अभी से उखड़ना शुरू हो गया है. वहीं जिम्मेदार मामले से दूर भागते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना हा कि सड़क निर्माण कार्य को देखने कोई भी अधिकारी नहीं आया, जिसके कारण सड़क की हालत खराब हो गई है.