बलौदाबाजार: देश में कल से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है. जिले में भी कल से दोहपर 2 बजें से इस अभियान की शुरूआत होगी. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण तय समय पर शुरू होगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने अति गरीब वर्ग के अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को प्राथमिकता दी है. तीसरे चरण में सबसे पहले इन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी.
जिले को 4 हजार 800 टीके मिलेंगे
कलेक्टर ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 4 हजार 800 टीके जिले को दिए जाएंगे. जिले के सभी 6 विकासखण्डों में 800-800 टिके दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में जिले को और वैक्सीन मिल जाएंगे.
1 मई से 18+ वालों को कोरोना का टीका, अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को पहले लगाई जाएगी वैक्सीन
कल से शुरू होगा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिल्ली से फ्लाइट के जरिए 11 बजे वैक्सीन रायपुर आएगा. फिर उन्हें जिलों में भेजा जायेगा. राज्य को सिर्फ 1 लाख 50 हजार टिके दिए गए हैं. जिसके चलते शुरुआत में अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को फिर बीपीएल फिर एपीएल कार्ड धारियों के हितग्राहियों के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में अभी नगरीय निकायों में कुल 6 हजार 515 परिवार के पास अंत्योदय राशन कार्ड पंजीकृत है. जिसके तहत 18 हजार 489 सदस्य हैं. उसी तरह ग्रमीण में 47,616 परिवार में 1 लाख 39 हजार 337 सदस्य अंत्योदय के अंतर्गत पंजीकृत हैं.
6 नए टीकाकरण केंद्र बनाया गया
कलेक्टर ने बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए 6 नये केंद्र बनाये गये हैं. वैक्सीनेशन के जरिए सभी को अनिवार्य रूप से अपना अंत्योदय राशन कार्ड और कोई भी अन्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस लाना जरूरी है. कलेक्टर ने 100% वैक्सीनेशन हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.