ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 24 घंटे में 1,047 नए कोरोना मरीज और 10 लोगों की मौत

बलौदाबाजर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन में केस कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को जिले में 1 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

corona-update-in-balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 11:56 AM IST

बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. जिले में एक ओर टोटल लॉकडाउन लगाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. मंगलवार को जिले में कोरोना के 1047 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 10 लोगों की मौत भी हुई है. यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मंगलवार को जिले में कुल 2 हजार 515 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें कोरोना के 1047 नए मरीजों की पहचान की गई है.

corona-update-in-balodabazar
बलौदाबाजर में कोरोना

जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

पिछले 10 दिनों से जिले को पूरी तरह से लॉक कर लिया गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं हो रही है, बल्कि आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. सबसे ज्यादा 251 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड के हैं. इसके बाद 233 मरीज कसडोल विकासखंड, 224 मरीज पलारी विकासखंड, 152 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड, 117 मरीज भाठापारा विकासखंड और 70 मरीज सिमगा विकासखंड के शामिल हैं. 1 हजार से ज्यादा मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 21 हजार 242 पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 425 है. कोविड केयर अस्पताल और होम आइसोलेशन में इनका इलाज जारी है. 10 लोगों की मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या 217 तक पहुंच चुकी है.

corona-update-in-balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमण

जागरूकता भी रेवेन्यू भी: मास्क नहीं लगाने वालों से अब तक 10 लाख रुपये की वसूली

बढ़ते आंकड़ों के साथ अस्पतालों में बिस्तर की समस्याएं बढ़ीं

जिले में जिस रफ्तार से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, उनके इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर पाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है. अभी कोविड सेंटर में सिर्फ 800 बिस्तर की ही व्यवस्था की गई है. जिस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, सबके लिए बिस्तर जुटा पाना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. जिला प्रशासन ने पहले 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन किया था, लेकिन कोरोना की रफ्तार पर फिर भी ब्रेक नहीं लग पाया. जिसके बाद लॉकडाउन को 8 दिनों के लिए और बढ़ाया गया है. अब देखना होगा कि लॉकडाउन आगे बढ़ने का फैसला किस तरह से कोरोना संक्रमण को रोक पाएगा. फिलहाल जिले में 29 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.

बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. जिले में एक ओर टोटल लॉकडाउन लगाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. मंगलवार को जिले में कोरोना के 1047 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 10 लोगों की मौत भी हुई है. यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मंगलवार को जिले में कुल 2 हजार 515 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें कोरोना के 1047 नए मरीजों की पहचान की गई है.

corona-update-in-balodabazar
बलौदाबाजर में कोरोना

जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

पिछले 10 दिनों से जिले को पूरी तरह से लॉक कर लिया गया है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं हो रही है, बल्कि आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. सबसे ज्यादा 251 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड के हैं. इसके बाद 233 मरीज कसडोल विकासखंड, 224 मरीज पलारी विकासखंड, 152 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड, 117 मरीज भाठापारा विकासखंड और 70 मरीज सिमगा विकासखंड के शामिल हैं. 1 हजार से ज्यादा मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 21 हजार 242 पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 425 है. कोविड केयर अस्पताल और होम आइसोलेशन में इनका इलाज जारी है. 10 लोगों की मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या 217 तक पहुंच चुकी है.

corona-update-in-balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमण

जागरूकता भी रेवेन्यू भी: मास्क नहीं लगाने वालों से अब तक 10 लाख रुपये की वसूली

बढ़ते आंकड़ों के साथ अस्पतालों में बिस्तर की समस्याएं बढ़ीं

जिले में जिस रफ्तार से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, उनके इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर पाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है. अभी कोविड सेंटर में सिर्फ 800 बिस्तर की ही व्यवस्था की गई है. जिस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, सबके लिए बिस्तर जुटा पाना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. जिला प्रशासन ने पहले 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन किया था, लेकिन कोरोना की रफ्तार पर फिर भी ब्रेक नहीं लग पाया. जिसके बाद लॉकडाउन को 8 दिनों के लिए और बढ़ाया गया है. अब देखना होगा कि लॉकडाउन आगे बढ़ने का फैसला किस तरह से कोरोना संक्रमण को रोक पाएगा. फिलहाल जिले में 29 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.

Last Updated : Apr 21, 2021, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.