ETV Bharat / state

बलौदाबाजार के लोगों को मिली बड़ी सौगात, अब जिला अस्पताल में होगी कोरोना की जांच

बलौदाबाजार के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. अब कोरोना की जांच बलौदाबाजार में ही की जाएगी. बता दें कि सोमवार को कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला अस्पताल में नव स्थापित कोविड-19 टेस्ट सेंटर का शुभारंभ किया है.

Corona will be tested in Balodabazar District Hospital
बलौदाबाजार के लोगों को मिली बड़ी सौगात
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:49 PM IST

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सोमवार को जिलेवासियों को सौगात देते हुए जिला अस्पताल में नव स्थापित कोविड-19 टेस्ट सेंटर का शुभारंभ किया है. कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग के बीच जिला अस्पताल में कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कोविड-19 जांच के लिए नई आधुनिकतम मशीन जिला हॉस्पिटल को दी गई है. इससे जिलेवासियों का कोरोना सैंपल रायपुर नहीं भेजना पड़ेगा. अब बलौदाबाजार में ही कोरोना टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध होगी.

बलौदाबाजार CMHO डॉ केआर सोनवानी ने बताया कि जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर कोविड-19 टेस्ट सेंटर में जांच किया जाएगा. इससे पहले रायपुर एम्स में RTPCR के जरिए जांच होती थी. अब उसी तकनीक में ट्रूनेट एंड टेस्ट कोविड-19 मशीन के जरिए जांच की जाएगी. इसमें दो घंटे में रिजल्ट मिल जाएगा. इससे मरीजों की पहचान के साथ इलाज में मदद मिलेगी.

एक दिन में होगी 16 से 24 लोगों की जांच

बलौदाबाजार CMHO ने बताया कि एक दिन में 16 से 24 लोगों की जांच रिपोर्ट आ जाएगी. इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ. अभय सिंह परिहार, कोविड-19 सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश प्रेमी जिला कार्यक्रम अधिकारी सृष्टि मिश्रा, जिला हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ. स्वाति यदु सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

नई तकनीक से होगी कोरोना की जांच

जिला अस्पताल में लगाई जा रही मशीन कोविड-19 जांच करने की नई तकनीक है, जिसमें संभावित मरीज के नाक से लिए गए स्वाब सैंपल की जांच की जाती है. इसकी रिपोर्ट एक ही दिन में आ जाती है. इस लैब के लिए BSL-2 स्तर का मानक जरूरी होता है, जिसे अब पूरी तैयारी के साथ बलौदाबाजार जिला अस्पताल में स्थापित कर लिया गया है. जिला अस्पताल पैथालॉजी विभाग के प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा ने बताया की कुछ दिनों पहले ही यहां के लैब के संचालन के लिए राज्य स्तर पर टेक्नीशियन का प्रशिक्षण पूरा हो गया है, जिसका सोमवार को शुभारंभ किया गया.

पढ़ें: धमतरी: 76 साल के बुजुर्ग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 4

बलौदाबाजार में अब तक कोरोना के 294 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 247 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं रविवार और सोमवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 47 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सोमवार को जिलेवासियों को सौगात देते हुए जिला अस्पताल में नव स्थापित कोविड-19 टेस्ट सेंटर का शुभारंभ किया है. कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग के बीच जिला अस्पताल में कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से कोविड-19 जांच के लिए नई आधुनिकतम मशीन जिला हॉस्पिटल को दी गई है. इससे जिलेवासियों का कोरोना सैंपल रायपुर नहीं भेजना पड़ेगा. अब बलौदाबाजार में ही कोरोना टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध होगी.

बलौदाबाजार CMHO डॉ केआर सोनवानी ने बताया कि जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर कोविड-19 टेस्ट सेंटर में जांच किया जाएगा. इससे पहले रायपुर एम्स में RTPCR के जरिए जांच होती थी. अब उसी तकनीक में ट्रूनेट एंड टेस्ट कोविड-19 मशीन के जरिए जांच की जाएगी. इसमें दो घंटे में रिजल्ट मिल जाएगा. इससे मरीजों की पहचान के साथ इलाज में मदद मिलेगी.

एक दिन में होगी 16 से 24 लोगों की जांच

बलौदाबाजार CMHO ने बताया कि एक दिन में 16 से 24 लोगों की जांच रिपोर्ट आ जाएगी. इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ. अभय सिंह परिहार, कोविड-19 सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश प्रेमी जिला कार्यक्रम अधिकारी सृष्टि मिश्रा, जिला हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ. स्वाति यदु सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

नई तकनीक से होगी कोरोना की जांच

जिला अस्पताल में लगाई जा रही मशीन कोविड-19 जांच करने की नई तकनीक है, जिसमें संभावित मरीज के नाक से लिए गए स्वाब सैंपल की जांच की जाती है. इसकी रिपोर्ट एक ही दिन में आ जाती है. इस लैब के लिए BSL-2 स्तर का मानक जरूरी होता है, जिसे अब पूरी तैयारी के साथ बलौदाबाजार जिला अस्पताल में स्थापित कर लिया गया है. जिला अस्पताल पैथालॉजी विभाग के प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा ने बताया की कुछ दिनों पहले ही यहां के लैब के संचालन के लिए राज्य स्तर पर टेक्नीशियन का प्रशिक्षण पूरा हो गया है, जिसका सोमवार को शुभारंभ किया गया.

पढ़ें: धमतरी: 76 साल के बुजुर्ग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 4

बलौदाबाजार में अब तक कोरोना के 294 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 247 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं रविवार और सोमवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 47 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.