बलौदाबाजार: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. पहले संक्रमण सिर्फ शहरी इलाकों तक ही सीमित था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने गांवों में पांव पसारना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में संक्रमण ज्यादा तेजी से फैल रहा है. जिले के कसडोल विकासखण्ड से लगे छरछेद गांव को हाल ही में कन्टेमेंट जोन बनाया गया है. छोटे से गांव छरछेद में अब तक 56 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 2 लोगों की जान भी जा चुकी है.
एक गांव में 56 लोग संक्रमित
कोरोन की दूसरी लहर ने किसी भी इलाके को नहीं छोड़ा है. चाहे वो शहर हो या कस्बा या फिर गांव. सभी जगह कोरोना अपना प्रकोप दिखा रहा है. कसडोल विकासखंड से लगा हुआ छरछेद गांव में भी इन दिनों कोरोना कहर ढा रहा है. महज 2 हजार 850 लोगों की आबादी वाले इस गांव में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. गांव में अब तक 56 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 2 लोगों की जान जा चुकी है. जिले का सबसे स्वच्छ गांव का अवार्ड जितने वाला गांव भी आज कोरोना से परेशान है. इस गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र है, जो लगातार ग्रामीणों के इलाज के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
'पूरे देश में एक हो कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम, केंद्र सरकार अपने हाथ में ले टीकाकरण'
सार्वजनिक तालाब और मुख्यालय से लगा होने के चलते फैला कोरोना !
छरछेद गांव के सरपंच भरत दस मानिकपुरी ने बताया कि गांव में अब तक 56 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें अभी भी 35 लोग एक्टिव हैं. 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 हजार 850 की आबादी वाले इस गांव में कोरोना प्रवेश करने का कारण गांव के मुखिया ने एक मात्र तालाब और जिला मुख्यालय से सटे होना बताया. सरपंच का कहना है कि छरछेद विकासखंड मुख्यालय से लगा हुआ है और हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का किसी न किसी काम के लिए आना जाना लगा रहता है. गांव में एक ही सार्वजनिक तालाब है. जिसमें पूरा गांव नहाता है, यहीं कारण है कि गांव में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. गांव में संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उनको घर तक दवाई और इलाज के लिए आते हैं. जिनकी स्थिति बेहद खराब है, उन्हें तुरंत कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
गांव के आधे से ज्यादा वार्ड कन्टेनमेंट जोन
सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत की तरफ से कोरोना से लड़ने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं. गांव के जनप्रतिनिधि और मितानिन घर-घर जाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और टीकाकरण के लिए समझा रहे हैं. ग्राम पंचायत की तरफ से पूरे गांव को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. गांव में कुल 13 वार्ड है, जिसमें से 7 वार्ड कन्टेमेंट जोन में है.