बलौदाबाजार: कसडोल नगर पंचायत में सोमवार को पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. चुनाव में कांग्रेस की नीलू चंदन साहू ने बीजेपी की चंद्रिका विमल वैष्णव को मात दी. इसके साथ ही कसडोल नगर पंचायत की तीसरी महिला नगर अध्यक्ष चुनी गईं. साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता ऋत्विक मिश्रा निर्विरोध नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुने गए.
कांग्रेस ने बनाई नगर सरकार
कसडोल नगर पंचायत के कुल 15 वार्डों में से 9 पार्षदों ने जहां कांग्रेस के नीलू चंदन साहू पर भरोसा जताते हुए समर्थन दिया. वहीं भाजपा के चंद्रिका वैष्णव को 6 पार्षदों ने समर्थन दिया. जबकी उपाध्यक्ष पद के लिए ऋत्विक मिश्रा पर सभी ने भरोसा जताया और वे निर्विरोध चुन लिए गए.
एक बार फिर महिला प्रत्याशी बनी अध्यक्ष
बता दें कि कसडोल नगर पंचायत पद में ये तीसरी बार है जब कोई महिला प्रत्याशी अध्यक्ष चुनी गई . चुनाव के ऐलान के दौर से ही कांग्रेस की नीलू चंदन अध्यक्ष पद की दावेदार मानी जा रही थी. दूसरी ओर भाजपा पार्टी की ओर से चंद्रिका वैष्णव का नाम सबसे आगे माना जा रहा था . कहा जा रहा है कि 'कहीं न कहीं नीलू चंदन को सत्ता में कांग्रेस की सरकार होने का फायदा मिला'.
पढ़ें: कोरबा नगर पंचायत में कांग्रेस से निर्विवरोध अध्यक्ष निर्वाचित, उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा
जनता के भरोसे पर खरा उतरने की बारी
कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने कहा कि, 'चुनाव में हार जीत होती रहती है. जनता अपना मत दे चुकी है. अब जनता के भरोसे पर खरा उतरने की बारी है और एकजुट होकर कसडोल नगर पंचायत के विकास में अपनी अहम भुमिका निभाएं'.