ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कांग्रेस ने बीजेपी के किसान आंदोलन को बताया फालतू

कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान नेताओं ने बीजेपी की प्रदेशव्यापी आंदोलन को फालतू बताया. साथ ही बीजेपी पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया.

congress targets bjp protest
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:01 PM IST

बलौदाबाजार: जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता की. जिसमें नेताओं ने भाजपा के किसान आंदोलन को फालतू बताया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ के किसान भूपेश सरकार की धान खरीदी से खुश हैं. फिर भी भाजपा किसानों को बरगलाने का काम कर रही है.

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. संसदीय सचिव ने कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा है. हमने 90 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा था. जिसमें से 84 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है. फिर भी भाजपा कहती है कि बारदाने की कमी है. कांग्रेस धान खरीदी में फेल है. संसदीय सचिव ने पत्रकारों को बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पंजीयन और रकबा बढ़ाया गया, धान खरीदी भी ज्यादा की गई है. लेकिन भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए बेवजह किसानों को भड़काने का काम कर रही है. कांग्रेस सरकार किसानों के हित में काम कर रही है.

पढ़ें: धान खरीदी: सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी BJP: लता उसेंडी

भाजपा के पास कोई काम नहीं: प्रेमचंद

प्रेसवार्ता में छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं है. इसलिए छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को बरगलाने का काम कर रही है. जायसी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान खुश हैं. सभी किसानों का कर्जा माफ किया गया है और सभी का धान समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है. छत्तीसगढ़ एक मात्र प्रदेश है जहां सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है. अगर भाजपा को किसानों की इतनी ही चिंता है तो केंद्र सरकार के कृषि कानून को रद्द कराए.

किसानों के हित में कर रही काम राज्य सरकार: सुरेंद्र

कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के अहित में काम कर रही है. केंद्र ने 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की बात कही थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 24 लाख मीट्रिक टन धान उठाव की अनुमति दी है. जिससे धान खरीदी केंद्रों में धान जाम पड़ा है. सुरेंद्र ने बताया कि भूपेश सरकार किसानों के साथ है, और किसान हित में काम कर रही है.

बलौदाबाजार: जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता की. जिसमें नेताओं ने भाजपा के किसान आंदोलन को फालतू बताया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ के किसान भूपेश सरकार की धान खरीदी से खुश हैं. फिर भी भाजपा किसानों को बरगलाने का काम कर रही है.

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. संसदीय सचिव ने कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा है. हमने 90 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा था. जिसमें से 84 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है. फिर भी भाजपा कहती है कि बारदाने की कमी है. कांग्रेस धान खरीदी में फेल है. संसदीय सचिव ने पत्रकारों को बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पंजीयन और रकबा बढ़ाया गया, धान खरीदी भी ज्यादा की गई है. लेकिन भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए बेवजह किसानों को भड़काने का काम कर रही है. कांग्रेस सरकार किसानों के हित में काम कर रही है.

पढ़ें: धान खरीदी: सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी BJP: लता उसेंडी

भाजपा के पास कोई काम नहीं: प्रेमचंद

प्रेसवार्ता में छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं है. इसलिए छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को बरगलाने का काम कर रही है. जायसी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान खुश हैं. सभी किसानों का कर्जा माफ किया गया है और सभी का धान समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है. छत्तीसगढ़ एक मात्र प्रदेश है जहां सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी हो रही है. अगर भाजपा को किसानों की इतनी ही चिंता है तो केंद्र सरकार के कृषि कानून को रद्द कराए.

किसानों के हित में कर रही काम राज्य सरकार: सुरेंद्र

कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के अहित में काम कर रही है. केंद्र ने 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की बात कही थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 24 लाख मीट्रिक टन धान उठाव की अनुमति दी है. जिससे धान खरीदी केंद्रों में धान जाम पड़ा है. सुरेंद्र ने बताया कि भूपेश सरकार किसानों के साथ है, और किसान हित में काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.