ETV Bharat / state

देश में कोरोना फैलाने के लिए बीजेपी जिम्मेदार: सुरेंद्र शर्मा

बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र में एनडीए सरकार के सात साल पूरे होने पर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा हैं. छत्तीसगढ़ के कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कोरोना संक्रमण के फैलाव के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है.

congress targeted bjp at balodabazar
बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:07 PM IST

बलौदाबाजार: जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. छत्तीसगढ़ के कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने केंद्र सरकार के लचर रवैये और आर्थिक मंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया.

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश मे कोरोना की दूसरी लहर के लिए भाजपा जिम्मेदार है. जब पूरा देश कोरोना की चपेट में था इसके बावजूद असम और पश्चिम बंगाल के चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भीड़ इकट्ठा कर रैलियां की. जिसके बाद ही देश मे कोरोना की आग फिर से धधक उठी. अगर वो चाहते तो चुनाव को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाया जा सकता था. लेकिन सत्ता के नशे में चूर पीएम मोदी ने रैलियां करके कोरोना को फैलाने का काम किया.

'महंगाई के लिए भी भाजपा सरकार जिम्मेदार'

सुरेन्द्र शर्मा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को सात साल पूरे हो चुके हैं. इन सात सालों में जितने भी निर्णय लिए गए हैं वो कहीं न कहीं देश को गर्त में डाल रहे हैं. देश लगातार गर्त में जा रहा है. जिसके लिए जनता बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करेगी. सिर्फ और सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से फैसले लिए गए. सरकार ने कभी भी गरीब और किसानों के हित में काम नहीं किया.देश में बढ़ती महंगाई के लिए भी भाजपा की सरकार ही जिम्मेदार है.

बलौदाबाजार: जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. छत्तीसगढ़ के कृषि कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने केंद्र सरकार के लचर रवैये और आर्थिक मंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया.

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश मे कोरोना की दूसरी लहर के लिए भाजपा जिम्मेदार है. जब पूरा देश कोरोना की चपेट में था इसके बावजूद असम और पश्चिम बंगाल के चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भीड़ इकट्ठा कर रैलियां की. जिसके बाद ही देश मे कोरोना की आग फिर से धधक उठी. अगर वो चाहते तो चुनाव को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाया जा सकता था. लेकिन सत्ता के नशे में चूर पीएम मोदी ने रैलियां करके कोरोना को फैलाने का काम किया.

'महंगाई के लिए भी भाजपा सरकार जिम्मेदार'

सुरेन्द्र शर्मा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को सात साल पूरे हो चुके हैं. इन सात सालों में जितने भी निर्णय लिए गए हैं वो कहीं न कहीं देश को गर्त में डाल रहे हैं. देश लगातार गर्त में जा रहा है. जिसके लिए जनता बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करेगी. सिर्फ और सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से फैसले लिए गए. सरकार ने कभी भी गरीब और किसानों के हित में काम नहीं किया.देश में बढ़ती महंगाई के लिए भी भाजपा की सरकार ही जिम्मेदार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.