बलौदाबाजार: भाटापारा के कांग्रेस भवन के सामने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस के अन्य दलों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों और महंगाई के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल, महंगाई के अलावा कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के फैसलों को गलत बताया और आम जनता को परेशान करने का आरोप लगाया.
प्रदर्शन के जरिए केंद्र पर निशाना
कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन में भाटापारा के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारीगण, महिला कांग्रेस, ऑल इंडिया कांग्रेस, युवा कांग्रेस एनएसयूआई, सेवा दल, असंगठित कामगार और समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भाटापारा के तत्वाधान में केंद्र पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार के निर्णय को गलत बताते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया.कांग्रेसियों ने भाटापारा के स्थानीय बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा को जगाने का प्रयास करने की बात करते हुए बीजेपी सरकार के जनता विरोधी फैसलों की कड़े शब्दों में निंदा भी की.
पढ़ें: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश
भाटापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने लाॅकडाउन के बाद पहली बार विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के फैसलों को आम जनता को परेशान करने वाला बताया. इसके साथ ही बीजेपी सरकार को जुमलो की सरकार बताते हुए धरना के जरिए बीजेपी नेताओं को नींद से जगाने की बात की. कांग्रेसी सदस्यों ने विगत 15 साल में छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती रमन सरकार के पर विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. इसके अलावा कांग्रेसियों ने भाटापारा और बलौदाबाजार में धान परिवहन में हुए गड़बड़ी को भी मुद्दा बनाकर बीजेपी सरकार को घेरा.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई महंगाई, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम