ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का केंद्र पर हल्ला बोल

बलौदाबाजार के भाटापारा में पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

congress protest
कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:19 PM IST

बलौदाबाजार/भाटापारा: एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के बीच आम जनता महंगाई का दंश भी झेल रही है. लगातार देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जिसके चलते आम जिदंगी प्रभावित हो रही है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम के विरोध में भाटापारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

वर्तमान में तेल कंपनियों ने कच्चे तेल के भाव बढ़ा दिए हैं जिसके चलते अब पेट्रोल 8.50 और डीजल 10.49 रुपए महंगा हो गया है. इस महंगाई ने आम लोगों की जिदंगी में बुरा असर डाला है. पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से ज्यादा है. कोरोना संकट में जहां सभी व्यापारी और नौकरीपेशा लोग आर्थिक रुप से तंगी का सामना कर रहे हैं, इस बीच इस तरह की महंगाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नाकामी बताई है.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

भाटापारा के कांग्रेस भवन के पास युवा कांग्रेस और आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जनता से अन्याय करने और कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप लगाया.

केंद्र सरकार को नींद से जगाने के लिए किया जा रहा प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना संकट के बीच आम जनता के उपर आर्थिक बोझ डालकर उनका कमर तोड़ रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार को नींद से जगाने और जनता के लिए महंगाई के इस डायन पर काबू पाने की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: पेट्रोल-डीजल ने झुलसाया, फिर चलेगी फिटनेस की सवारी 'साइकिल'

बता दें, पिछले 18 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की मांग को लेकर आमजन सहित कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में पूरे देश सहित प्रदेश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कहीं पुतला दहन तो कहीं मंत्रियों के पोस्टर जलाए जा रहे हैं, तो कहीं कारों को रस्सियों से खींचा जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सियासत चरम पर है.

बलौदाबाजार/भाटापारा: एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के बीच आम जनता महंगाई का दंश भी झेल रही है. लगातार देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं जिसके चलते आम जिदंगी प्रभावित हो रही है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम के विरोध में भाटापारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

वर्तमान में तेल कंपनियों ने कच्चे तेल के भाव बढ़ा दिए हैं जिसके चलते अब पेट्रोल 8.50 और डीजल 10.49 रुपए महंगा हो गया है. इस महंगाई ने आम लोगों की जिदंगी में बुरा असर डाला है. पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से ज्यादा है. कोरोना संकट में जहां सभी व्यापारी और नौकरीपेशा लोग आर्थिक रुप से तंगी का सामना कर रहे हैं, इस बीच इस तरह की महंगाई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नाकामी बताई है.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

भाटापारा के कांग्रेस भवन के पास युवा कांग्रेस और आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जनता से अन्याय करने और कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप लगाया.

केंद्र सरकार को नींद से जगाने के लिए किया जा रहा प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना संकट के बीच आम जनता के उपर आर्थिक बोझ डालकर उनका कमर तोड़ रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार को नींद से जगाने और जनता के लिए महंगाई के इस डायन पर काबू पाने की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: पेट्रोल-डीजल ने झुलसाया, फिर चलेगी फिटनेस की सवारी 'साइकिल'

बता दें, पिछले 18 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की मांग को लेकर आमजन सहित कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में पूरे देश सहित प्रदेश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कहीं पुतला दहन तो कहीं मंत्रियों के पोस्टर जलाए जा रहे हैं, तो कहीं कारों को रस्सियों से खींचा जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सियासत चरम पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.