बलौदाबाजार: कसडोल के बया प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में गलत तरीके से विक्रेता के पद पर भर्ती करने का मामला सामने आया है. बया प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में हुई गलत तरीके से भर्ती के संबंध में समिति के ही सदस्य ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी. लेकिन शिकायतकर्ता की शिकायत पत्र को अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
चार पदों पर फर्जी भर्ती
कृषि सहकारी समिति में विक्रेता के चार पद स्वीकृत थे. जिस पर समिति को नियमानुसार खाली पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित करके इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित करना था. लेकिन बया समिति के संचालक मंडल ने नियमों की अनदेखी करते हुए दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम कर रहे फड़ मुंशियों की गुपचुप तरीके से भर्ती कर दी.
समिति के सदस्य ने की शिकायत
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति किसानों की समिति होती है. जहां से किसान कृषि के लिए कर्ज से लेकर खाद बीज लेता है. किसानों की ओर से ही समिति के अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाता है. बया सोसायटी में चल रहे गलत भर्ती को लेकर समिति के एक सदस्य ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की. लेकिन शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय शिकायत की कॉपी को रद्दी में फेंक दिया गया.
समिति ने जानकारी होने से किया इनकार
मामले पर ETV भारत ने जब जिले के उप पंजीयक से पूछा तो उन्होंने बया सोसायटी के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. जबकि शिकायतकर्ता ने 6 महीने पहले ही उप पंजीयक से मामले की शिकायत कर दी थी. ऐसे में इस पूरे मामले में विभाग के अधिकारियों का ढुल मुल रवैया, गलत भर्ती के इस खेल में इनकी भागीदारी होने की ओर इशारा करता है.