बलौदा बाजार: किसानों ने कॉलोनाइजर द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण और पक्की दीवार का घेरा करने का आरोप लगाया है. पक्का घेरा करने से खेत आने-जाने में किसानों को परेशानी हो रही है. एसडीएम और अन्य विभागों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को मिलेगी निर्विरोध जीत!
बढ़ी किसानों की मुसीबत: भाटापारा के पास ग्राम पेंड्री में निर्मित कॉलोनी ने गांव के किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. किसान और ग्रामीणों ने बताया कि उनके खेत के सामने कृष्णा सिटी कॉलोनी बन रही है. इस कॉलोनी को पक्की दीवार से घेर दिया गया है. जिसकी वजह से खेत तक न ट्रेक्टर जा पा रहे हैं, न ही कृषि यंत्र. खेत में बीज और खाद ले जाने के लिए पैदल घुमावदार रास्ता तय करना पड़ रहा है. इस वजह से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है.
किसानी भूमि बन सकती है बंजर,अधिकारीयो को कोई चिंता नहीं: यही हालात रहे तो उपजाऊ खेत को बंजर भूमि में तब्दील होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. गांव के सरपंच का कहना है कि पंचायत प्रस्ताव पास करा कर कृष्णा कॉलोनाइजर द्वारा नाले को प्रभावित किया गया है. कॉलोनी के चारों ओर पक्की दीवार बनाई गई है. अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर किसानों की समस्या हल करने एसडीएम और अन्य संबंधित विभागों से शिकायत की गई है.
अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वसन: किसानों को हो रही परेशानियों के विषय में भाटापारा की तत्कालीन एसडीएम लवीना पांडेय और उच्च अधिकारियों से जानना चाहा तो शिकायत आने की बात जरूर कही, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि एरिगेशन विभाग के एसडीओ ने जरूर जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की बात कही है.