बलौदा बाजार: फसल गिरदावरी के काम में लापरवाही के आरोप में 2 पटवारी और 1 राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी फसल गिरदावरी का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
कसडोल तहसील के राजस्व निरीक्षक रमाकांत कैवर्त्य, बम्हनी पटवारी राजेश ठाकुर और बिलाईगढ़ तहसील के मड़कडी के पटवारी बसंत महंत को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. साथ ही साथ बिलाईगढ़ और कसडोल के तहसीलदार को भी मॉनिटरिंग नहीं करने पर शो कॉज नोटिस जारी किया है.
गिरदावरी निरीक्षण के दौरान हुई कार्रवाई
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों के साथ दो तहसील बम्हनी और मड़कडी के गांव में गिरदावरी निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां काम में लापरवाही को लेकर तीनों को निलंबित किया गया है.