जगदलपुर: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान छत्तीसगढ़ में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकते नजर आ रहे थे. ऐसे में बस्तरवासियों को भी अपने इलाज से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की चिंता होने लगी थी. जिसे देखते हुए बीते 26 अप्रैल से बस्तर सांसद ने अपने टीम के साथ जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के सामने सांसद जन सहायता केंद्र की शुरुआत की थी. जन सहायता केंद्र खोलकर लोगों को मदद पहुंचाने का काम शुरू किया गया था. इस केंद्र के माध्यम से बीते एक महीने में 300 से ज्यादा मरीज और जरूरतमंदों की मदद की गई. स्वास्थ्य संबंधी मदद के साथ नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, शव वाहन समेत हर प्रकार की मदद मिली. बुधवार को इस जन सहायता केंद्र का समापन किया गया.
बस्तर सांसद दीपक बैज ने बताया कि 1 महीने में बस्तर जिले के साथ-साथ पूरे बस्तर संभाग के लोगों को जन सहायता केंद्र के माध्यम से मदद पहुंचाई गई. 24 घंटे सेवा के लिए खोले गए इस जन सहायता केंद्र के माध्यम से जरूरतमंदों को सभी तरह की सहायता प्रदान की गई. खासकर अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हो या फिर अस्पताल में बेड की जरूरत. इसके साथ ही कोरोना मरीजों को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा देने के साथ संक्रमित मरीजों को घर से लाने और ठीक होने के बाद उन्हें छोड़ने की भी व्यवस्था की गई थी.
यहां वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों का रुक सकता है वेतन
भविष्य में भी की जाएगी जरूरतमंदों की मदद
सांसद दीपक बैज ने कहा कि वर्तमान में बस्तर अनलॉक की ओर आगे बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए सांसद जन सहायता केंद्र का अस्थाई टेंट मेडिकल कॉलेज के सामने से हटाया गया. उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का काम जारी रहेगा.