ETV Bharat / state

दो घूंट अंदर जाते ही छाया ऐसा सुरूर कि, कपड़े उतार दफ्तर में लोटने लगे हुजूर

बलौदाबाजार जनपद पंचायत पलारी में पदस्थ क्लर्क का दफ्तर में शराब पीकर ड्रामा करने का वीडियो वायरल हुआ है.

क्लर्क ने किया हंगामा
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 7:51 AM IST

बलौदाबाजार: वीडियो में दिख रहे क्लर्क की शिनाख्त जेडी महिलांगे के तौर पर हुई है. महिलांगे के खिलाफ पहले भी शिकायत आती रही है कि वो शराब के नशे में दफ्तर आता है और साथी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और गाली गलौच करता है.

क्लर्क ने दफ्तर में किया हंगामा


दफ्तर के कर्मचारी रहते हैं परेशान
क्लर्क की हरकत से दफ्तर के कर्मचारी परेशान रहते हैं. आलम यह है कि ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को यहां आने तक से डर लगता है.


ग्रामीणों को होती है असुविधा
जिला मुख्यालय के पलारी जनपद पंचायत में पदस्थ क्लर्क जे डी महिलांगे की करतूत से न सिर्फ पूरा स्टॉफ परेशान हैं बल्कि ऑफिस में आने वाले ग्रामीणों को भी असुविधा होती है.


कपड़े उतारकर नीचे फेंके
शुक्रवार को उस वक्त हद ही हो गई अब जेडी महिलांगे ने शराब के नशे में चूर क्लर्क जेडी महिलांगे दफ्तर में मौजूद स्टाफ से गाली-गलौच करने लगा. इस दौरान उनसे अपने बदन से सारे कपड़ उतारकर नीचे फेंक दिए.


'दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई'
जब मीडिया ने क्लर्क के कामनामे से जिला सीईओ को अवगत कराया तो उनका कहना था कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बलौदाबाजार: वीडियो में दिख रहे क्लर्क की शिनाख्त जेडी महिलांगे के तौर पर हुई है. महिलांगे के खिलाफ पहले भी शिकायत आती रही है कि वो शराब के नशे में दफ्तर आता है और साथी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और गाली गलौच करता है.

क्लर्क ने दफ्तर में किया हंगामा


दफ्तर के कर्मचारी रहते हैं परेशान
क्लर्क की हरकत से दफ्तर के कर्मचारी परेशान रहते हैं. आलम यह है कि ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को यहां आने तक से डर लगता है.


ग्रामीणों को होती है असुविधा
जिला मुख्यालय के पलारी जनपद पंचायत में पदस्थ क्लर्क जे डी महिलांगे की करतूत से न सिर्फ पूरा स्टॉफ परेशान हैं बल्कि ऑफिस में आने वाले ग्रामीणों को भी असुविधा होती है.


कपड़े उतारकर नीचे फेंके
शुक्रवार को उस वक्त हद ही हो गई अब जेडी महिलांगे ने शराब के नशे में चूर क्लर्क जेडी महिलांगे दफ्तर में मौजूद स्टाफ से गाली-गलौच करने लगा. इस दौरान उनसे अपने बदन से सारे कपड़ उतारकर नीचे फेंक दिए.


'दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई'
जब मीडिया ने क्लर्क के कामनामे से जिला सीईओ को अवगत कराया तो उनका कहना था कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बलौदाबाजार

जनपद पंचायत आफिस में शराब में धुत बाबू

बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत पलारी में बाबू के पद पर पदस्थ जे डी महिलांगे की करतूत देख किसी को भी शर्म आ जाए बाबू जैसे जिम्मेदार पद पर पदस्थ महिलांगे को न अपने पद का ख्याल है और न ही ऑफिस कार्यालय का । बाबू महिलांगे की लगातार शिकायत आती रही हैं कि वो शराब के नशे में आफिस आता है और आकर वहां गाली गलौच करता है।।जिसके चलते आफिस का मौहल खराब रहता हैं ।।वही आफिस में महिला कर्मचारी ओर अन्य लोग भी आने से डरते है।।

जिला मुख्यालय के पलारी जनपद पंचायत में पदस्थ जे डी महिलांगे की करतूत से न सिर्फ पुरा स्टॉफ परेशान हैं बल्कि ऑफिस में आने वाले ग्रामीण भी परेशान हैं अब तक तो बाबू की करतूत शराब के नशे में ऑफिस आने की थी लेकिन हद तो तब हो गई की बाबू शराब के नशे में इतना चुर थे की आफिस के स्टाफों के साथ गालीगलौज करते सारे कपड़े ही निकाल कर आफिस में ही अश्लीलता करने लगे। ।
बाबू के कारनामे मीडिया द्वारा जिला पंचायत सीइओ एस जयवर्धने को अवगत कराई गई तो कुछ समय के लिए अधिकारी भी मौन हो गए।। इस तरह की घटना पर बाबू ने खिलाफ जांच उपरांत कार्यवाही की बात कजी है।।

शाट्स :- जिला पंचायत बलौदाबाजार,,,,,,

बाबू जेडी महिलांगे आपत्ति जनक स्थिति और गालीगलौज करता बाबू,,,,


Body:बाइट :- एस जयवर्धने (जिला पंचायत सीईओ बलौदाबाजार )Conclusion:
Last Updated : Apr 27, 2019, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.