बलौदाबाजार-भाटापारा: जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर रिसदा गांव से निकलकर चिराग बंजारे जर्मनी के हैम्बर्ग यूनिवर्सिटी पहुंचे हैंं. जर्मनी में जाकर पढ़ाई करने के लिए उन्हें चार लाख रुपये की राशि अनुदान देने पर चिराग बंजारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है. बीते दिनों उनके पिताजी को चेक के माध्यम से चार लाख की राशि दी गई. इसकी जानकारी चिराग को मिलते ही जर्मनी से ही चिराग बंजारे ने वीडियो जारी कर सीएम भूपेश का आभार जताया है.
"प्रदेश के मुखिया हमर कका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहत कोनो ल चिंता करे के जरूरत नइ हे. पढ़ईया लईका के चिंता ल दूर करे के काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करत हे. एकरे परिणाम हवय कि आज जर्मनी म मै ह शोध करे बर आय हव और ये संभव होईस हमर मुख्यमंत्री के सहयोग से. मैं मुख्यमंत्री जी ल बहुत बहुत धन्यवाद देवत हव कि मोर शोध ल पूरा करे बर चार लाख रुपया के सहयोग करिस. हवय अउ चेक मोर पिताजी ल मिल गे हवय. बहुत बहुत धन्यवाद." - चिराग बंजारे, शोधार्थी
- लॉकडाउन में सैनिटाइजर पीकर लोग मरने लगे, इसलिए शराबबंदी करने की हिम्मत नहीं हुई: सीएम भूपेश बघेल
- छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर के रास्ते सिल्वर स्क्रीन पर आएगा पुष्पा 2, फिर कहेगा झुकेगा नहीं...
- Kawardha: रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर 30 घंटे से लगा जाम, कई गाड़ियां फंसी
पढ़ाई में स्टूडेंट्स की मदद की अपील की: चिराग ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने जर्मनी भेजने के लिए सहयोग और शिक्षा के प्रति मुख्यमंत्री के विचारधारा की तारीफ की. इसके अलावा चिराग ने अपील भी की है कि उनके जैसे अनेक छात्र-छात्राएं हैं जो पढ़ना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. उन्हें भी मदद करें. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.