बलौदाबाजार : बरसात के मौसम में सभी नदी-नाले उफान पर हैं. उफनती नदी और नहरों में स्टंट के लिए जान जोखिम में डालकर कुछ स्कूली बच्चे नहरों में छलांग लगा रहे हैं. नहरों में मस्ती और स्टंट के लिए छलांग लगते हुए बच्चों की ये तस्वीरें बलौदाबाजार जिले के मटिया गांव की है, जहां बच्चे उफनती नहर में स्टंट कर रहे हैं.
बता दें कि नहर में नहा रहे ये सभी स्कूली बच्चे महज 10 से 14 साल के बीच के हैं, जो बेखौफ होकर नहर में कूद रहे हैं. इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि ये बच्चे इस नहर के एक छोर से दूसरी छोर में पानी के नीचे से जा रहे हैं.
पढ़ें : VIDEO: जानलेवा है बच्चों का ये स्टंट
बलौदाबाजार में बीते दिनों हुई अच्छी बारिश से जिले के अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं. उफनती नदी में नहाने का सुरूर जिले के बच्चों में ऐसा चढ़ा है कि जान जोखिम में डालकर छलांग लगा रहे हैं. इस पर परिजन के साथ-साथ प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है.