रायपुर: राजधानी में सोमवार की सुबह से उमस और गर्मी महसूस हुई. जिसके बाद शाम को कुछ देर तक झमाझम बारिश होने से थोड़ी सी राहत मिली. देर रात तक रिमझिम बारिश होने के कारण मंगलवार की सुबह मौसम ठंडा हो गया है. काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी राजधानी में हो रही है. रविवार से सावन महीने की शुरुआत भी हो चुकी है. सावन में अच्छी बारिश की संभावना रहती है. मंगलवार को भी छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश (rain in chhattisgarh )और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका गंगानगर हिसार, दिल्ली अलीगढ़, फुरसतगंज, गया, बंकूरा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका 25 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.
petrol diesel price: जानिए आपके शहर में पेट्रोल डीजल के दाम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों का गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना जताई है.
छत्तीसगढ़ में बारिश
प्रदेश में अब तक 487. 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 26 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई बारिश के अनुसार सुकमा जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. यहां 840.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. सबसे कम 349.3 मिमी बारिश बालोद जिले में हुई है. अब तक सरगुजा में 362. मिमी, सूरजपुर में 496.3 मिमी, बलरामपुर में 425.4 मिमी, जशपुर में 471.5 मिमी, कोरिया में 419.4 मिमी, रायपुर में 420 मिमी, बलौदाबाजार में 540.8 मिमी, गरियाबंद में 438.3 मिमी, महासमुंद में 435 मिमी, धमतरी में 411.5 मिमी, बिलासपुर में 551.4 मिमी, मुंगेली में 502.8 मिमी, रायगढ़ में 447.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 544.1 मिमी, कोरबा में 728.7 मिमी, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 527.4 मिमी, दुर्ग में 443.1 मिमी, कबीरधाम में 418.8 मिमी, राजनांदगांव में 359.3 मिमी, बेमेतरा में 622.6 मिमी, बस्तर में 396.4 मिमी, कोंडागांव में 461 मिमी, कांकेर में 400.9 मिमी, नारायणपुर में 573.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 458 और बीजापुर में 593.4 मिमी औसत बारिश हुई है.