ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार में तेंदुए के दो कंकाल बरामद - Skeletons of two leopards

leopard skeletons recovered बलौदाबाजार में तेंदुए के एक महीने पुराने कंकाल मिले हैं. क्षेत्र के अल्दा गांव के पास जंगल में कंकाल मिले. दोनों कंकालों की उम्र 6 वर्ष है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में संघर्ष के कारण दोनों की मौत होने का पता चल रहा है. डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है. Baloda Bazaar news

leopard skeletons recovered
बलौदा बाजार में तेंदुए के कंकाल बरामद
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 1:50 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में वन विभाग ने दो तेंदुओं के कंकाल बरामद किए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बलौदा बाजार के मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) मयंक अग्रवाल ने कहा कि ''रविवार को जिले के लवन क्षेत्र के अल्दा गांव के पास एक जंगल में कंकाल मिले थे. वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और चार से छह साल की उम्र के दो तेंदुओं की हड्डियां बरामद कीं. अवशेष लगभग एक महीने पुराने थे और तीन डॉक्टरों की एक टीम मौत की जांच कर रही है.''

MCB News भरतपुर में तेंदुए के हमले में महिला की मौत

संघर्ष में हो सकती है तेंदुओं की मौत: बलौदा बाजार के मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) मयंक अग्रवाल ने बताया कि ''प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेंदुए की लड़ाई में मौत हो सकती है, क्योंकि इलाके में ग्रामीणों के किसी भी आंदोलन का कोई संकेत नहीं था. इस मामले में अवैध शिकार की संभावना भी कम थी, क्योंकि अवशेष बरकरार दिखाई दे रहे थे, मौतों की जांच शुरू कर दी गई है.''

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में वन विभाग ने दो तेंदुओं के कंकाल बरामद किए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बलौदा बाजार के मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) मयंक अग्रवाल ने कहा कि ''रविवार को जिले के लवन क्षेत्र के अल्दा गांव के पास एक जंगल में कंकाल मिले थे. वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और चार से छह साल की उम्र के दो तेंदुओं की हड्डियां बरामद कीं. अवशेष लगभग एक महीने पुराने थे और तीन डॉक्टरों की एक टीम मौत की जांच कर रही है.''

MCB News भरतपुर में तेंदुए के हमले में महिला की मौत

संघर्ष में हो सकती है तेंदुओं की मौत: बलौदा बाजार के मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) मयंक अग्रवाल ने बताया कि ''प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेंदुए की लड़ाई में मौत हो सकती है, क्योंकि इलाके में ग्रामीणों के किसी भी आंदोलन का कोई संकेत नहीं था. इस मामले में अवैध शिकार की संभावना भी कम थी, क्योंकि अवशेष बरकरार दिखाई दे रहे थे, मौतों की जांच शुरू कर दी गई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.