बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में वन विभाग ने दो तेंदुओं के कंकाल बरामद किए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बलौदा बाजार के मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) मयंक अग्रवाल ने कहा कि ''रविवार को जिले के लवन क्षेत्र के अल्दा गांव के पास एक जंगल में कंकाल मिले थे. वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और चार से छह साल की उम्र के दो तेंदुओं की हड्डियां बरामद कीं. अवशेष लगभग एक महीने पुराने थे और तीन डॉक्टरों की एक टीम मौत की जांच कर रही है.''
MCB News भरतपुर में तेंदुए के हमले में महिला की मौत
संघर्ष में हो सकती है तेंदुओं की मौत: बलौदा बाजार के मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) मयंक अग्रवाल ने बताया कि ''प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि तेंदुए की लड़ाई में मौत हो सकती है, क्योंकि इलाके में ग्रामीणों के किसी भी आंदोलन का कोई संकेत नहीं था. इस मामले में अवैध शिकार की संभावना भी कम थी, क्योंकि अवशेष बरकरार दिखाई दे रहे थे, मौतों की जांच शुरू कर दी गई है.''