बलौदाबाजार: कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए देश-प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया है. छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में धारा 144 लागू किया गया है. धारा 144 का उल्लघंन करने का मामला सामने आया है. बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंधीचुआ के पठार तालाब में अवैध मुरुम खनन कर ढुलाई की जा रही थी.
भटगांव नायब तहसीलदार ममता ठाकुर को देर शाम इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. सिंधीचुआ मार्ग में मुरुम से ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर चालक ने सिंधीचुआ के पठार तालाब से मुरुम निकाल कर एक व्यक्ति के मकान पर गिराया था. इसके बाद तहसीलदार ने इसकी जानकारी SDM के एल सोरी को दी.
पढ़ें - बलौदाबाजार: राशन दुकान संचालक पर 20 क्विंटल चावल गबन करने का आरोप
ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त
जिसके बाद SDM टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक और जेसीबी चालक से पूछताछ की गई. किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिलने पर जेसीबी के मलिक बाबूलाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और जेसीबी को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.