बलौदाबाजार: बस स्टैंड गिधौरी में आज शनिवार को बेजा कब्जा हटाया गया. छोटे-बड़े व्यापारियों ने अवैध कब्जा किया था, जिस पर प्रशासन ने बुलेडोजर चलाया. कसडोल एसडीएम एवं राजस्व के साथ पुलिस की टीम मौके पर उपस्थित रही.
80 दुकानों को हटाया
अनुविभागीय अधिकारी कसडोल एवं पुलिस बल गिधौरी के सहयोग से बस स्टैंड के जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे 80 दुकानों को हटाया गया. बेजा कब्जा हटाने के लिए प्रशासन के अधिकारियो ने कई बार व्यापारियों को नोटिस दे चुके थे, लेकिन व्यापारियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद से प्रशासन ने बेजा कब्जा हटाया. कई व्यापारियों ने कब्जा हटाने आये अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया और बिना सूचना के बेजा कब्जा हटाने की बात कही.