बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक नगर पंचायत भटगांव शासकीय विद्यालय के पीछे मैदान में मिनी स्टेडियम बनाए जाने के नाम से व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. जिसका शाला परिवार और स्थानीय नागरिक विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है.
शासकीय प्रेम भुवन प्रताप सिंह स्कूल के पीछे बनाए जा रहे व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर शाला परिवार और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी. इसके लिए बिलाईगढ़ अनुविभागीय अधिकारी सहित भटगांव नगर पंचायत सीएमओ (CMO) से कार्य पर रोक लगाने की मांग भी की गई थी. लेकिन अब तक निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाया गया है. जिससे लोगों में आक्रोश है.
1960 में बना था स्कूल भवन
शाला परिवार और नगर के वरिष्ठ नागरिकों की मानें तो साल 1960 में प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय विद्यालय भवन का निर्माण शासकीय मद से किया गया था. भटगांव के जमीदार परिवार ने लगभग 52 एकड़ की कृषि भूमि विद्यालय को दान में दिया था. जिसका उद्देश्य भविष्य में कृषि महाविद्यालय शुरू किया जाने का था. क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से आने वाले विद्यार्थी, भटगांव के नागरिकों और विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए खेल-कूद को महत्त्व देते हुए, स्कूल के पीछे बड़ा मैदान और सामने नए भवन निर्माण के लिए जगह रखकर जमीन आरक्षित करना बताया.
महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओ ने राखी बेचकर की 75 हजार रुपये की आमदनी
मिनी स्टेडियम की जगह कॉम्प्लेक्स का निर्माण
स्थानीय लोगों का कहना है कि भटगांव नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और परिषद की ओर से खेल मैदान के मुख्य भू-भाग पर अवैधानिक रूप से बच्चों के भविष्य को दरकिनार करते हुए लगभग 35 से 40 कमरों का व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत ने छल पूर्वक मिनी स्टेडियम निर्माण करने के नाम से स्कूल के प्राचार्य से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया है. जिसके बाद मिनी स्टेडियम बनाने की बाजाए व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है.
नहीं हुआ सीमांकन
स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत अधिकारी सहित पार्षदों पर भी मिली भगत का आरोपी लगाया है. साथ ही साथ पहले नायब तहसीलदार भटगांव की ओर से स्कूल परिसर का सीमांकन करने के निर्देश पर अब तक सीमांकन नहीं करने का भी आरोप लगाया गया है.