बलौदा बाजार: बलौदा बाजार जिला मुख्यालय से 18 किमी की दूर स्थित नगर पंचायत लवन साल 2003 में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत के रूप में अस्तित्व में आया. यहां की कुल आबादी तकरीबन 12 हजार है. यहां 15 वार्ड है. नगर पंचायत लवन को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद साल 2008 में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतीक्षा बस स्टैण्ड लवन का निर्माण कराया गया था. हालांकि इसका उद्घाटन अब तक नहीं किया गया है.
प्रतीक्षा बस स्टैण्ड लवन का निर्माण कार्य ज्योतिलता खोटेश्वर के कार्यकाल में साल 2005 से 2010 के बीच किया गया था. साल 2010 से लेकर लेकर अब तक 3 अध्यक्ष और एक दर्जन से भी अधिक सीएमओं को नगर पंचायत लवन का प्रभार मिल चुका है. हालांकि किसी का भी ध्यान इस बसस्टैंड की ओर नहीं गया है. यही कारण है कि आज भी प्रतीक्षा बस स्टैण्ड उद्घाटन की बाट जोह रहा है.
असामाजिक तत्वों का अड्डा बना बस स्टैंड: प्रतीक्षा बस स्टैण्ड काफी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. छत का प्लास्टर गिर रहा है. कालम में भी दरारें पड़नी शुरू हो गई है. असामाजिक तत्व के लोगों का यह अड्डा बना हुआ है. यहां राहगीर बस की प्रतीक्षा तो नहीं करते बल्कि असामाजिक तत्व यहां अपना बसेरा बना चुके हैं.
राहगीरों को हो रही दिक्कतें: प्रतीक्षा बस स्टैण्ड का उद्घाटन न हो पाने की वजह से नगर पंचायत लवन के मुख्य सड़क मार्ग पर सवारी बसें रूकती है. मुख्य मार्ग पर बस रूकने की वजह से आवागमन प्रभावित होता है. राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बस मुख्य मार्ग पर रूकने की वजह से आसपास के दुकानदार और ग्राहकों को भी काफी दिक्कतें होती है.
" भूमि आबंटन के लिए कलेक्टर साहब को पत्र लिखा गया है." -प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ, नगर पंचायत लवन
"कौन से सन् में प्रतीक्षा बस स्टैण्ड का निर्माण हुआ है, पता नहीं चल रहा है. क्योंकि उसका रिकार्ड ही गायब है." -मीना बार्वे, अध्यक्ष, नगर पंचायत लवन
"यह प्रतीक्षा बस स्टैण्ड 2005 से 2010 के बीच में ज्योतिलता के कार्यकाल में बना है. उस समय का रिकार्ड गायब है. पता ही नहीं चल रहा है कि कौन से सन् में बना है और कितनी लागत से बनाया गया है." -रामकुमार साहू, अध्यक्ष, नगर पंचायत लवन
लोग परेशान: यहां के राहगीरों को काफी दिक्कतें हो रही है. क्षेत्रवासियों का बस स्टैंड का सपना सपना ही रह गया है. उद्घाटन से पहले ही प्रतीक्षा बस स्टैण्ड अब खण्डहरनुमा मकान में तब्दील हो चुका है.