बलौदा बाजार: बलौदा बाजार भाटापारा जिले में अधजला शव पाया गया. जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में एक अधेड़ का जला शव बरामद किया गया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये है पूरा मामला: मामला भाटापारा जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र का है. गिधपुरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में एक अधेड़ का जला शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की. जिससे पता चला कि मृतक का नाम विष्णु मारकंडे है. पुलिस ने मृतक विष्णु मारकंडे के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. गिधपुरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
थाना प्रभारी का बयान: थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि शव पूरी तरह से जल चुका था. मामले की जांच की जा रही है. घर वालों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद मामले की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Balod news: नाबालिग को डूबने से बचाने युवक नाले में कूदा, दोनों की मौत
खेती का काम करता था मृतक: थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि भवानीपुर गांव का निवासी विष्णु मारकंडे (52) एक किसान था. मृतक अपने ससुर के खेत में सब्जी की खेती करता था. शनिवार की रात 9.30 बजे घर में खाने के बाद वो घर से निकल गया. दूसरे दिन सुबह उसके खेत में ही उसका शव जला हुआ पाया गया.
परिजनों का बयान: घटना के बारे में परिजनों में पुलिस को बताया कि सुबह विष्णु के ससुर दशरथ जब खेत में टमाटर लाने गए तो देखा कि झोपड़ी जल रही है. पास में ही मृतक का जला शव था. गिधपुरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.