बलौदाबाजार : भाटापारा नगरपालिका (Bhatapara Municipality) वार्डवासियों को साफ और स्वच्छ पानी मिल सके इसे लेकर समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग वार्ड में संचालित बोर पम्प के पानी की जांच करता है. इसी क्रम में नेहरू वार्ड के 2 बोर पम्प के पानी का सेम्पल नगर पालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा की मौजूदगी मे मितानिनों ने लिया. त्रिलोक सलूजा ने बताया कि पम्प से प्राप्त जल को बॉटल में भरकर स्वास्थ्य विभाग के दिए गए केमिकल में डालकर चेक किया जाएगा.
कैसे पता करेंगे पानी की शुद्धता : स्वास्थ्य विभाग के केमिकल को बोर से लिए गए पानी के अंदर डाला जाएगा. इसमे तय समय के बाद पानी अपना रंग बदलता है. यदि पानी का रंग भूरा हुआ तो पानी पीने योग्य (Bore water test in Bhatapara municipality) है. यदि पानी का रंग मटमैला होते हुए काला हो जाए तो बोर का पानी पीने योग्य नहीं रह जाता. इस बात की जानकारी लोगों को भी दी जा रही है.
दूषित पानी से बचाने का प्रयास : नगरपालिका इस दिशा में काफी प्रयास कर रही है कि गर्मी के मौसम में पानी के कारण लोग बीमार ना पड़े. नगरपालिका अध्यक्ष की माने तो पानी गर्मी के मौसम में बोर का पानी लेवल नीचे चला जाता (Water level in Bhatapara municipality) है.भाटापारा के 31 वार्ड में भी पानी का लेवल नीचे जाने की समस्या है.लिहाजा ये आशंका जताई जा रही है कि कहीं बोर से अब दूषित पानी ना आ रहा हो.लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर नगरपालिका पानी चेक करने का अभियान चला रही है.