ETV Bharat / state

12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला दिन, ऐसा रहा लैंग्वेज पेपर

बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आज पहला दिन बीत चुका है. पेपर सरल आने से सभी की परीक्षा अच्छी रही और सभी छात्रों के चेहरे पर मुस्कान दिखी.

बोर्ड परीक्षा का पहला दिन
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 8:21 PM IST

बलौदा बाजार: राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आज पहला दिन है. जिले भर में कुल 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जिले भर से 39 हजार 612 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. हाई स्कूल परीक्षा में 24 हजार 459 और हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा में 15 हजार 153 छात्र शामिल हुए.

छात्रों ने बताया कि शनिवार को लैंग्वेज का पेपर था. स्कूल में पहले से ही सैम्पल पेपर बताए गए थे. उसी पैर्टन से प्रश्न आए थे. जिसे हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. इससे परीक्षार्थी बेहद खुश नजर आए.

भाषा का पहला ही पेपर अच्छा होने से परीक्षार्थी सकारात्मक है. उन्होंने आगे कि आने वाले पेपर्स की भी बेहतर होने की उम्मीद जताई.

बलौदा बाजार: राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आज पहला दिन है. जिले भर में कुल 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जिले भर से 39 हजार 612 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. हाई स्कूल परीक्षा में 24 हजार 459 और हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा में 15 हजार 153 छात्र शामिल हुए.

छात्रों ने बताया कि शनिवार को लैंग्वेज का पेपर था. स्कूल में पहले से ही सैम्पल पेपर बताए गए थे. उसी पैर्टन से प्रश्न आए थे. जिसे हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. इससे परीक्षार्थी बेहद खुश नजर आए.

भाषा का पहला ही पेपर अच्छा होने से परीक्षार्थी सकारात्मक है. उन्होंने आगे कि आने वाले पेपर्स की भी बेहतर होने की उम्मीद जताई.

Intro:राज्य में परीक्षाओ समय शुरू हो गया है।। बारहवीं बोर्ड परीक्षा का आज पहल पेपर सम्पन्न हुआ।। आज लैंग्वेज का पेपर था।
परीक्षा में सरल प्रश्न पूछे जाने पर छात्रों को के चेहरे खिले वही छात्रों ने बताया कि इस बार की परीक्षा का पैटर्न सरल आया था।

साथ ही उन्हें स्कूल में जैसे बताया गया था उसी तरह से प्रश्न पूछे गए।।




Body:वही छात्रों ने बताया कि स्कूल में पहले से ही सैम्पल पेपर बताए गए थे उसी पैर्टन से प्रश्न आए है जिसे हल करने में कोई परेशानी नही हुई।। आगे की परीक्षा के लिए भी अच्छी तैयारियी की है।।आगे के पेपर भी अच्छे जांएगे ऐसी उम्मीद है।।

वही जिले भर से है 39612 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सिम्मिलत
हो रहे है

हाई स्कूल परीक्षा में 24459
हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा 15153

जिले भर में कुल 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।।



Conclusion:बाईट - छात्र ।।छात्राए


रिपोर्टर- सिद्धार्थ श्रीवसन
बलौदाबाजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.