बलौदा बाजार: राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आज पहला दिन है. जिले भर में कुल 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जिले भर से 39 हजार 612 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. हाई स्कूल परीक्षा में 24 हजार 459 और हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा में 15 हजार 153 छात्र शामिल हुए.
छात्रों ने बताया कि शनिवार को लैंग्वेज का पेपर था. स्कूल में पहले से ही सैम्पल पेपर बताए गए थे. उसी पैर्टन से प्रश्न आए थे. जिसे हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. इससे परीक्षार्थी बेहद खुश नजर आए.
भाषा का पहला ही पेपर अच्छा होने से परीक्षार्थी सकारात्मक है. उन्होंने आगे कि आने वाले पेपर्स की भी बेहतर होने की उम्मीद जताई.