बलौदाबाजारः भाटापारा विधानसभा से 500 बाइक लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जिला कलेक्टर का घेराव किया. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के नेतॄत्व में हजारों कार्यकर्ता ने किसानों की समस्या को लेकर भाटापारा प्रदर्शन में शामिल हुए.
बीजेपी ने निकाली 500 बाइक के साथ रैली
बीजेपी कार्यालय से 500 बाइक पर सवार होकर हजारों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. रैली के माध्यम से बलौदाबाजार जिला कार्यालय का बीजेपी ने घेराव किया. हजारों की रैली का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी और भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने किया. शिवरतन शर्मा ने खुद बुलेट पर सवार होकर रैली की अगुवाई की. साथ ही जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट को घेरने के लिए भाटापारा से कूच किया. भाटापारा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों का शोषण प्रदेश सरकार कर रही है.
पढ़ें- जशपुर: भूपेश सराकर के विरोध में बीजेपी ने किया प्रदर्शन
प्रदेश सरकार किसानों का कर रही शोषण
शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को बढ़ावा दे रही है. किसानों को समय पर बोनस नहीं दिया जाना, रकबा काटा जाना, बारदाने की कमी कर खरीदी को प्रभावित करना ,किसानों को बारदाने के नाम पर अतिरिक्त खर्च का बोझ देना जैसी अनेक किसानों से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा कर किसानों का शोषण प्रदेश कांग्रेस सरकार कर रही है. जिसके विरोध में शुक्रवार को प्रदेश में बीजेपी ने प्रदर्शन किया है. जिसके अंतर्गत भाटापारा विधानसभा की ओर से लगभग 5 हजार कार्यकर्ता जिला कार्यालय बलौदाबाजार का घेराव कर प्रदर्शन करने जा रही है.