बलौदाबाजार : बीजेपी पूरे प्रदेश में चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान चला रही है. जिसके तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छह गौठानों का निरीक्षण किया. .इस दौरान कार्यकर्ताओं को गौठान में कमियां नजर आईं.इस दौरान जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा समेत बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने गौठानों का निरीक्षण करके कांग्रेस सरकार की योजना को असफल बताया. सनम जांगड़े के मुताबिक कांग्रेस सरकार केवल अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का जेब भरने के लिए यह सब योजनाओं की शुरुआत की है. लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ. गौठान में एक भी गाय नही है.
गौठान पर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने : गौठानों का निरीक्षण करने के बाद बीजेपी उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने जनघोषणा पत्र को झूठा बताया. लक्ष्मी ने कहा कि '' भूपेश बघेल देश विदेश में जिस मॉडल का गौठान की बात करते हैं. उसे देखने आए हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. एक भी गौठान में मवेशी नहीं है. इसलिए वहां व्यवस्था भी नहीं दिख रही है. गौठान में गाय होनी चाहिए. लेकिन गौठान में गाय ही नहीं है. इसलिए गौठानों का कोई औचित्य ही नहीं है.वहीं बलौदाबाजार के पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि ''अगर वो किसान होते तो उनको पता रहता कि गर्मी में गौठानों से गायों को छोड़ दिया जाता है अभी कहां गाय मिलेंगी.''
- Raipur News: कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या और लूट के मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल
- CGPSC Exam Cancel :छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों की भर्ती टली, जानिए क्या है वजह
- Raipur News : ट्रेवल एजेंसी संचालक को ठगने वाला गिरफ्तार, सॉफ्टवेयर बनाने का दिया था झांसा
कांग्रेस सरकार को बीजेपी ने बताया झूठा : आपको बता दें कि बीजेपी ने गौठान योजना को लेकर किए जा रहे कांग्रेस के दावों को झूठा बताया है.बीजेपी कार्यकर्ताओं की माने तो गौठान के नाम पर प्रदेश सरकार ने बड़ा घोटाला किया है. बीजेपी की माने तो आने वाले समय में जनता गौठानों की सच्चाई जानने के बाद झूठी सरकार को बदलकर कमल खिलाएगी.