ETV Bharat / state

नगरपालिका में सफाई कर्मचारी की आत्महत्या के बाद बीजेपी ने किया प्रदर्शन - BJP protest in Bhatapara

भाटापारा नगर पालिका में एक सफाई कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद से ही बीजेपी ने सीएमओ और कांग्रेस शासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

bjp-protests-in-bhatapara-municipality-after-sweeper-suicide
बीजेपी ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:59 AM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा नगर पालिका में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मचारी की आत्महत्या के बाद से ही इसे लेकर राजनीति गरमाने लगी है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरती हुई नजर आ रही है. बीजेपी ने नगर पालिका के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच इसे लेकर जमकर झड़प भी हुई. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी मौके पर मौजूद थे.

बीजेपी ने किया प्रदर्शन

पढ़ें- पंडरिया में बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भाटापारा में आज गुरुवार सुबह नगर पालिका के ऊपर छज्जे की छत से सुतली रस्सी से पालिका कर्मचारी गणपत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों और अन्य सफाई कर्मचारियों ने पालिका पर अव्यवस्था का आरोप लगाया. उन्होंने मौत का कारण वेतन नहीं मिलने के बाद हो रही परेशानी को बताया. इस पर विपक्ष के लोगों ने भाटापारा नगर पालिका का घेराव कर दिया.

बीजेपी ने लगाया लापरवाही का आरोप

बीजेपी लगातार नगरपालिका में हो रही अव्यवस्था को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई. भाटापारा बीजेपी विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका पहुंचे. उन्होंने सीएमओ और कांग्रेस शासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों के शोषण की बात कही. मौके पर शहर थाना प्रभारी आईपीएस जितेंद्र यादव, टीआई विजय चौधरी, एसडीएम देवहरी, तहसीलदार मयंक अग्रवाल मौजूद रहे. शासन से त्वरित सहायता राशि के रूप में 50 हजार रुपए नकद मृतक गणपत के परिवार को दी गई.

बलौदाबाजार: भाटापारा नगर पालिका में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मचारी की आत्महत्या के बाद से ही इसे लेकर राजनीति गरमाने लगी है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरती हुई नजर आ रही है. बीजेपी ने नगर पालिका के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच इसे लेकर जमकर झड़प भी हुई. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी मौके पर मौजूद थे.

बीजेपी ने किया प्रदर्शन

पढ़ें- पंडरिया में बीजेपी ने भूपेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भाटापारा में आज गुरुवार सुबह नगर पालिका के ऊपर छज्जे की छत से सुतली रस्सी से पालिका कर्मचारी गणपत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों और अन्य सफाई कर्मचारियों ने पालिका पर अव्यवस्था का आरोप लगाया. उन्होंने मौत का कारण वेतन नहीं मिलने के बाद हो रही परेशानी को बताया. इस पर विपक्ष के लोगों ने भाटापारा नगर पालिका का घेराव कर दिया.

बीजेपी ने लगाया लापरवाही का आरोप

बीजेपी लगातार नगरपालिका में हो रही अव्यवस्था को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई. भाटापारा बीजेपी विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका पहुंचे. उन्होंने सीएमओ और कांग्रेस शासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों के शोषण की बात कही. मौके पर शहर थाना प्रभारी आईपीएस जितेंद्र यादव, टीआई विजय चौधरी, एसडीएम देवहरी, तहसीलदार मयंक अग्रवाल मौजूद रहे. शासन से त्वरित सहायता राशि के रूप में 50 हजार रुपए नकद मृतक गणपत के परिवार को दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.