ETV Bharat / state

देश भर में मोदी का बोलबाला, लेकिन यहां नहीं चला 'मोदी मैजिक' - बीजेपी

भाटापारा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पीएम मोदी ने यहां सुमाभाटा में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. बीजेपी को इस सीट से बढ़त तो मिली लेकिन महज चंद वोटों से. जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुनील सोनी को अपेक्षाकृत अधिक वोट मिले हैं.

भाटापारा में नहीं चला मोदी का बोलबाला
author img

By

Published : May 25, 2019, 8:13 AM IST

Updated : May 25, 2019, 8:37 AM IST

बलौदाबाजार: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला, अकेले दम पर पार्टी सरकार बनाने में सक्षम है, इसे मोदी मैजिक कहा जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले भाटापारा विधानसभा सीट पर आंकड़े मोदी मैजिक को नकार रहे हैं.

भाटापारा में नहीं चला मोदी का बोलबाला

कांग्रेस के पास महज 2 सीट

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस महज 2 सीटों पर सिमट गई है. माना जा रहा है कि इस बार राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना है.

भाटापारा में बीजेपी को चंद वोटों से बढ़त

बात रायपुर लोकसभा सीट की करें तो यहां करीब दो लाख के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने सफलता हासिल की है. इसका श्रेय भी उन्होंने पीएम मोदी को ही दिया है. हालांकि आंकड़ों को देखे तो वो जगह जहां से नरेंद्र मोदी ने महासभा को संबोधित किया था वहां बीजेपी महज चंद वोटों से बढ़त बना पाई है.

भाटापारा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा

भाटापारा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पीएम मोदी ने यहां सुमाभाटा में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. बीजेपी को इस सीट से बढ़त तो मिली लेकिन महज चंद वोटों से. जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुनील सोनी को अपेक्षाकृत अधिक वोट मिले हैं.

भाटापारा विधानसभा से भाजपा के सुनील सोनी को 74 हजार 731 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के प्रमोद दुबे को 74 हजार 479 वोट मिले. रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को हजारों वोटों की बढ़त मिली है. वहीं भाटापारा से महज 253 वोट की बढ़त मिली है.

इन सीटों पर बीजेपी को बढ़त

  • रायपुर ग्रामीण 62300
  • रायपुर पश्चिम 57000
  • रायपुर दक्षिण 51500
  • रायपुर उत्तर 32000
  • धरसीवा 50775
  • बलोदा बाजार 44000
  • आरंग 23783
  • अभनपुर 23000

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा का कहना है इसके दो कारण है एक तो लोग भाटापारा के बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा के काम से नाखुश हैं. दूसरा यहां सभा के दौरान पीएम मोदी ने जातिगत मुद्दों पर बात की जो यहां की जनता को पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि इक बार विकास या अन्य मुद्दों को तरजीह नहीं दी गई है. जनता ने राष्ट्रवाद और देशभक्ति के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी को चुना है.

बलौदाबाजार: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला, अकेले दम पर पार्टी सरकार बनाने में सक्षम है, इसे मोदी मैजिक कहा जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले भाटापारा विधानसभा सीट पर आंकड़े मोदी मैजिक को नकार रहे हैं.

भाटापारा में नहीं चला मोदी का बोलबाला

कांग्रेस के पास महज 2 सीट

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस महज 2 सीटों पर सिमट गई है. माना जा रहा है कि इस बार राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना है.

भाटापारा में बीजेपी को चंद वोटों से बढ़त

बात रायपुर लोकसभा सीट की करें तो यहां करीब दो लाख के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने सफलता हासिल की है. इसका श्रेय भी उन्होंने पीएम मोदी को ही दिया है. हालांकि आंकड़ों को देखे तो वो जगह जहां से नरेंद्र मोदी ने महासभा को संबोधित किया था वहां बीजेपी महज चंद वोटों से बढ़त बना पाई है.

भाटापारा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा

भाटापारा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. पीएम मोदी ने यहां सुमाभाटा में विशाल जनसभा को संबोधित किया था. बीजेपी को इस सीट से बढ़त तो मिली लेकिन महज चंद वोटों से. जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुनील सोनी को अपेक्षाकृत अधिक वोट मिले हैं.

भाटापारा विधानसभा से भाजपा के सुनील सोनी को 74 हजार 731 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के प्रमोद दुबे को 74 हजार 479 वोट मिले. रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को हजारों वोटों की बढ़त मिली है. वहीं भाटापारा से महज 253 वोट की बढ़त मिली है.

इन सीटों पर बीजेपी को बढ़त

  • रायपुर ग्रामीण 62300
  • रायपुर पश्चिम 57000
  • रायपुर दक्षिण 51500
  • रायपुर उत्तर 32000
  • धरसीवा 50775
  • बलोदा बाजार 44000
  • आरंग 23783
  • अभनपुर 23000

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा का कहना है इसके दो कारण है एक तो लोग भाटापारा के बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा के काम से नाखुश हैं. दूसरा यहां सभा के दौरान पीएम मोदी ने जातिगत मुद्दों पर बात की जो यहां की जनता को पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि इक बार विकास या अन्य मुद्दों को तरजीह नहीं दी गई है. जनता ने राष्ट्रवाद और देशभक्ति के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी को चुना है.

Intro:देशभर में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत लाकर धूम मचा दी है वहीं छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 9 सीटो पर भाजपा विजयी हुई है।
रायपुर लोकसभा की बात करे तो लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर पूरे छतीसगढ़ में सबसे ज्यादा बहुमत से भाजपा ने यही से विजय हासिल की है। सुनील सोनी ने 3 लाख 48 हजार 238 वोट पाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।।।


अगर विधानसभा वार देखा जाए तो सभी लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 9 विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त हासिल की है।।

वहीं एक ऐसी विधानसभा है जहां नरेंद्र मोदी ने विशाल आमसभा की थी लेकिन वहीं से भाजपा को महज 253 वोट की सबसे कम बढ़त हासिल हुई।।।प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने भाटापारा विधानसभा के सुमाभाटा पर विशाल चुनावी सभा की थी जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे ओर बड़े-बड़े दिक्कत नेता भी इस सभा में शामिल हुए थे।।
भाटापारा विधानसभा से भाजपा के सुनील सोनी को 74 हजार 731 वोट मिले वही कांग्रेस के प्रमोद दुबे
74 हजार 479 वोट मिले।। रायपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा की बढ़त हजारों वोटों से हुई है ।। लेकिन भाटापारा से महेश 253 वोट की बढ़त सोचने वाली बात होगी।।

इस वक्त भाटापारा विधानसभा सीट भाजपा के कब्जे में है यहां से शिवरतन शर्मा विधायक हैं।। छत्तीसगढ़ चुनाव में विषम परिस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ था लेकिन भाटापारा से सीट से भाजपा के शिवरतन शर्मा विजई हुए थे।।

नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा लेने , भाजपा के विधायक के विजय7 होने वाली विधानसभा में भाजपा को मात्र 253 वोट से बढ़त मिलना यह सोचने वाली।बात है।



Body:भाजपा को इन विधानसभा उसमें मिले बढ़त
रायपुर ग्रामीण 62300
रायपुर पश्चिम 57000
रायपुर दक्षिण 51500
रायपुर उत्तर 32000
धरसीवा 50775
बलोदा बाजार 44000
आरंग 23783
अभनपुर 23000
भाटापारा 253


Conclusion:वही भाटापारा से कम बढ़त मिलने पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि कि भारतीय जनता पार्टी को 253 वीटो से कम बढ़त बढ़त मिलने के दो कारण लगते है। उन्होंने कहा कि जहां पर छत्तीसगढ़ में जनता ने कांग्रेस को 68 सीट से जीताया वही भाटापारा से भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई है जिससे जनता के मन में उसको लेकर पछतावा होगा।
वहीं दूसरा कारण बताते हुए उन्होंने कहा नरेन्द्र मोदी जब भाटापारा पहुंचे थे उन्होंने अपनी सभा में जातिगत मुद्दों को उठाया था। और एक प्रधानमंत्री के नाते ऐसा करना जनता को पसंद नहीं आया होगा, इन्हीं कारणों से भाजपा को वहां से कम बढ़त मिली है।।
साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ में कमजोर है। इस बार का चुनाव विकास के मुद्दों पर वादों के मुद्दों पर नहीं हुआ है। इस बार का चुनाव राष्ट्रीय मुद्दे राष्ट्रवाद उद्धार हुआ है और भारत की जनता ने देशभक्ति के नाम पर नरेंद्र मोदी को चुना है
बाइट
सुरेंद्र शर्मा
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

ptc
Last Updated : May 25, 2019, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.