ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: सीएम बघेल करेंगे गोबर खरीदी का आनलाइन भुगतान, अब तक 2244.84 क्विंटल गोबर की खरीदी - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को गोबर खरीदी की राशि का भुगतान करेंगे. राशि सीधे विक्रेताओं के खाते में डाली जाएगी.

amount of cow dung purchase
गोबर खरीदी की राशि का भुगतान
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:04 PM IST

बलौदाबाजार: बुधवार दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की गौधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर की राशि का भुगतान करेंगे. जिले के एक हजार 108 गौपालक, किसानों और हितग्राहियों को 4 लाख 48 हजार 968 रुपए का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से सीधा बैंक खातों में किया जाना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी ने बताया कि 20 जुलाई से शुरु हुई गौधन न्याय योजना के अंतर्गत पहले चरण में कुल 96 गौठान प्रबंधन समिति के माध्यम से गोबर खरीदने का कार्य किया गया है. इसमें गांव के 87 और नगरीय निकायों के गौठान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बुधावर को 20 जुलाई से 31 जुलाई तक खरीदे गए गोबर का भुगतान किया जाएगा.

  • गौठान प्रबंधन समितियों के माध्यम से जिले में कुल 1 हजार 548 हितग्राही पंजीकृत हैं.
  • 1 हजार 108 लोगों की ओर से कुल 2 हजार 244.84 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया है.
  • हितग्राहियों के बैंक खाते में 4 लाख 48 हजार 968 रुपए का भुगतान होगा.

भुगतान के आकड़े

विकासखंड बलौदाबाजार में 28 हजार 383 रुपए, पलारी में 45 हजार 315 रुपए, बिलाईगढ़ में 11 हजार 136 रुपए, कसडोल में 14 हजार 209 रुपए, भाटापारा में 1 लाख 9 हजार 178 रुपए और सिमगा में 1 लाख 78 हजार 904 रुपए का भुगतान शामिल हैं.

इसी तरह से नगरीय निकायों के गौठान प्रबंधन समिति के माध्यम से सिमगा में 1 हजार 458 रुपए, भाटापारा में 41 हजार 974 रुपये, बलौदाबाजार 7 हजार 578 रुपए, लवण में 3 हजार 70 रुपए, पलारी में 1 हजार 548 रुपए, टुण्ड्ररा में 3 हजार 962 रुपए, कसडोल 478 रुपए, भटगांव 450 रूपए, बिलाईगढ़ में 1 हजार 324 रुपए का भुगतान किया जाना है.

पढ़ें: आज से गोबर खरीदी की राशि का होगा भुगतान, तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की होगी शुरुआत

नोडल अधिकारी को दी गई गौठान की जिम्मेदारी

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी 87 गौठानों के लिए सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को गौठान का प्रभारी नियुक्त किया है. उच्च अधिकारियों का काम गौठान का विकास, देखरेख और गौधन न्याय योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन का होगा. गौठान में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर गौठान अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

बलौदाबाजार: बुधवार दोपहर 3 बजे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की गौधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर की राशि का भुगतान करेंगे. जिले के एक हजार 108 गौपालक, किसानों और हितग्राहियों को 4 लाख 48 हजार 968 रुपए का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से सीधा बैंक खातों में किया जाना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी ने बताया कि 20 जुलाई से शुरु हुई गौधन न्याय योजना के अंतर्गत पहले चरण में कुल 96 गौठान प्रबंधन समिति के माध्यम से गोबर खरीदने का कार्य किया गया है. इसमें गांव के 87 और नगरीय निकायों के गौठान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बुधावर को 20 जुलाई से 31 जुलाई तक खरीदे गए गोबर का भुगतान किया जाएगा.

  • गौठान प्रबंधन समितियों के माध्यम से जिले में कुल 1 हजार 548 हितग्राही पंजीकृत हैं.
  • 1 हजार 108 लोगों की ओर से कुल 2 हजार 244.84 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया है.
  • हितग्राहियों के बैंक खाते में 4 लाख 48 हजार 968 रुपए का भुगतान होगा.

भुगतान के आकड़े

विकासखंड बलौदाबाजार में 28 हजार 383 रुपए, पलारी में 45 हजार 315 रुपए, बिलाईगढ़ में 11 हजार 136 रुपए, कसडोल में 14 हजार 209 रुपए, भाटापारा में 1 लाख 9 हजार 178 रुपए और सिमगा में 1 लाख 78 हजार 904 रुपए का भुगतान शामिल हैं.

इसी तरह से नगरीय निकायों के गौठान प्रबंधन समिति के माध्यम से सिमगा में 1 हजार 458 रुपए, भाटापारा में 41 हजार 974 रुपये, बलौदाबाजार 7 हजार 578 रुपए, लवण में 3 हजार 70 रुपए, पलारी में 1 हजार 548 रुपए, टुण्ड्ररा में 3 हजार 962 रुपए, कसडोल 478 रुपए, भटगांव 450 रूपए, बिलाईगढ़ में 1 हजार 324 रुपए का भुगतान किया जाना है.

पढ़ें: आज से गोबर खरीदी की राशि का होगा भुगतान, तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की होगी शुरुआत

नोडल अधिकारी को दी गई गौठान की जिम्मेदारी

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी 87 गौठानों के लिए सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को गौठान का प्रभारी नियुक्त किया है. उच्च अधिकारियों का काम गौठान का विकास, देखरेख और गौधन न्याय योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन का होगा. गौठान में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर गौठान अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.