बलौदा बाजार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बलौदाबाजार के ग्राम दतान में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती व आदर्श विवाह कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने संत माता कर्मा जयंती की बधाई देते हुए नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. सीएम बघेल बारिश के कारण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए, जिसके लिए सीएम ने खेद भी जताया. भूपेश बघेल ने बताया कि आदर्श विवाह की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है.
भूपेश बघेल ने भक्त माता कर्मा जयंती की दी बधाई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सीएम कार्यालय में भक्त माता कर्मा जयंती के मौके पर उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया. उन्होंने प्रदेशवासियों को भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई भी दी.
बारिश के कारण नहीं पहुंचे सीएम: शनिवार को मौसम के बदले मिजाज ने दतान में आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था बिगाड़ दी थी. तेज आंधी और जोरदार पानी से पंडाल की व्यवस्था बिगड़ गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में नहीं जाकर वर्चुअल कार्यक्रम में शिरकत किए. वर्चुअल शामिल हो सीएम भूपेश बघेल ने नवजोड़ों को आशीर्वाद दिया. साथ ही कार्यक्रम में न पहुंच पाने का खेद जताया.
यह भी पढ़ें: Kondagaon latest news : बारिश से दौरा टलने के बाद सीएम ने कोंडागांव को 154 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
पहुंचे अन्य नेता: इस कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, ग्राम दतान से संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, साहू समाज के जिलाध्यक्ष सुनील साहू, कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा कलेक्टर रजत बंसल, एसपी दीपक झा सहित कई अधिकारी वर्चुअल उपस्थित हुए.