बलौदाबाजार: जिला अस्पताल में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें जिला अस्पताल के स्टॉफ, पुलिस स्टॉफ के साथ मरीजों के परिजनों को भी प्रशिक्षण दिया गया.
रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अभय परिहार ने बताया कि हार्ट अटैक के दौरान 10 मिनट का समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस समय अगर लोगों को बेसिक लाईफ सपोर्ट की जानकारी हो तो मरीज की जान को बहुत हद तक बचाया जा सकता है.
पढ़े:नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने सकरी ट्रेंचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण
बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम प्रशिक्षण
यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. सुविधा नहीं मिलने पर मरीज का ब्रेन डेड हो जाता है और उसके बाद उसे नहीं बचाया जा सकता है. इसलिए हर व्यक्ति को बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जानकारी होना बहुत जरूरी है. जिला अस्पताल में चिकित्सालय स्टॉफ के साथ मरीजों के परिजनों को भी डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया.इस प्रशिक्षण से लोगों को अहम जानकारी दी गई.