बलौदा बाजार: पुलिस को लंबे वक्त से सूचना मिली रही थी कि सिमगा थाना क्षेत्र के विश्रामपुर में प्रतिबंधित मांस की बिक्री हो रही है. पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में रेड मारकर प्रतिबंधित मांस का जखीरा बरामद किया. रेड की कार्रवाई में पुलिस के आला अफसर भी शामिल थे. पुलिस ने रेड की कार्रवाई के दौरान लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि वो लंबे वक्त से अवैध मांस के कारोबार से जुड़े थे. लंबे वक्त से पुलिस को इलाके में अवैध मांस की खऱीद और बिक्री की शिकायत मिल रही थी.
पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस ने खुलासा किया है कि पकड़े गए लोग लंबे वक्त से मवेशियों की तस्करी से भी जुड़े थे. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि पकड़े गए दोनों लोगों से प्रतिबंधित मांस की बिक्री को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस को शक है कि पकड़े गए लोग पड़ोसी राज्यों में भी प्रतिबंधित मांस की बिक्री का काम करते थे. पुलिस ने रेड के बाद चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर इस तरह के कारोबार में कोई पकड़ा गया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.
कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश: बलौदा बाजार एएसपी दीपक कुमार झा ने स्थानीय पुलिस को भी निर्देश दिए हैं. एएसपी ने कहा कि समय समय पर इलाके में गश्त कर सूचनाएं जमा करते रहें. शहर और ग्रामीण इलाकों में जहां कहीं भी प्रतिबंधित मांस की बिक्री का मामला सामने आए तुरंत कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कलेक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिदायत दी है कि कानून व्यवस्था को बहाल रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाए.