ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में प्रतिबंधित मांस बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश - प्रतिबंधित मांस बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Banned meat trade exposed in Baloda Bazar बलौदा बाजार में अवैध मांस का कारोबार करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुर कर दिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोग प्रतिबंधित मांस की बिक्री का काम लंबे वक्त से कर रहे थे. Baloda Bazar Crime News

बलौदा बाजार में प्रतिबंधित मांस बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Banned meat trade exposed in Baloda Bazar
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 10:48 PM IST

प्रतिबंधित मांस बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बलौदा बाजार: पुलिस को लंबे वक्त से सूचना मिली रही थी कि सिमगा थाना क्षेत्र के विश्रामपुर में प्रतिबंधित मांस की बिक्री हो रही है. पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में रेड मारकर प्रतिबंधित मांस का जखीरा बरामद किया. रेड की कार्रवाई में पुलिस के आला अफसर भी शामिल थे. पुलिस ने रेड की कार्रवाई के दौरान लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि वो लंबे वक्त से अवैध मांस के कारोबार से जुड़े थे. लंबे वक्त से पुलिस को इलाके में अवैध मांस की खऱीद और बिक्री की शिकायत मिल रही थी.

पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस ने खुलासा किया है कि पकड़े गए लोग लंबे वक्त से मवेशियों की तस्करी से भी जुड़े थे. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि पकड़े गए दोनों लोगों से प्रतिबंधित मांस की बिक्री को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस को शक है कि पकड़े गए लोग पड़ोसी राज्यों में भी प्रतिबंधित मांस की बिक्री का काम करते थे. पुलिस ने रेड के बाद चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर इस तरह के कारोबार में कोई पकड़ा गया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश: बलौदा बाजार एएसपी दीपक कुमार झा ने स्थानीय पुलिस को भी निर्देश दिए हैं. एएसपी ने कहा कि समय समय पर इलाके में गश्त कर सूचनाएं जमा करते रहें. शहर और ग्रामीण इलाकों में जहां कहीं भी प्रतिबंधित मांस की बिक्री का मामला सामने आए तुरंत कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कलेक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिदायत दी है कि कानून व्यवस्था को बहाल रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाए.

दिल्ली का शातिर गैंग कर रहा था बिलासपुर में ठगी, हाउस वाइफस थीं निशाने पर
बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, IED विस्फोट में डीआरजी जवान घायल
सीएम विष्णु देव साय का बड़ा एक्शन, कलेक्टरों को छत्तीसगढ़ में कानून टाइट रखने की दी हिदायत, पीएम आवास योजना को लेकर कही बड़ी बात

प्रतिबंधित मांस बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बलौदा बाजार: पुलिस को लंबे वक्त से सूचना मिली रही थी कि सिमगा थाना क्षेत्र के विश्रामपुर में प्रतिबंधित मांस की बिक्री हो रही है. पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में रेड मारकर प्रतिबंधित मांस का जखीरा बरामद किया. रेड की कार्रवाई में पुलिस के आला अफसर भी शामिल थे. पुलिस ने रेड की कार्रवाई के दौरान लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि वो लंबे वक्त से अवैध मांस के कारोबार से जुड़े थे. लंबे वक्त से पुलिस को इलाके में अवैध मांस की खऱीद और बिक्री की शिकायत मिल रही थी.

पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस ने खुलासा किया है कि पकड़े गए लोग लंबे वक्त से मवेशियों की तस्करी से भी जुड़े थे. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि पकड़े गए दोनों लोगों से प्रतिबंधित मांस की बिक्री को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस को शक है कि पकड़े गए लोग पड़ोसी राज्यों में भी प्रतिबंधित मांस की बिक्री का काम करते थे. पुलिस ने रेड के बाद चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर इस तरह के कारोबार में कोई पकड़ा गया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश: बलौदा बाजार एएसपी दीपक कुमार झा ने स्थानीय पुलिस को भी निर्देश दिए हैं. एएसपी ने कहा कि समय समय पर इलाके में गश्त कर सूचनाएं जमा करते रहें. शहर और ग्रामीण इलाकों में जहां कहीं भी प्रतिबंधित मांस की बिक्री का मामला सामने आए तुरंत कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कलेक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिदायत दी है कि कानून व्यवस्था को बहाल रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाए.

दिल्ली का शातिर गैंग कर रहा था बिलासपुर में ठगी, हाउस वाइफस थीं निशाने पर
बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, IED विस्फोट में डीआरजी जवान घायल
सीएम विष्णु देव साय का बड़ा एक्शन, कलेक्टरों को छत्तीसगढ़ में कानून टाइट रखने की दी हिदायत, पीएम आवास योजना को लेकर कही बड़ी बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.