ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में मानसून से पहले की तैयारियों को लेकर बैठक - जिला पंचायत CEO डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी

बारिश के मौसम में होने वाले बीमारियों के रोकथाम के लिए शनिवार को बलौदाबाजार में अधिकारियों ने बैठक की. मीटिंग में सभी विभागों के BMO, EE(PHE) और जनपद CEO शामिल हुए. तैयारियों को समीक्षा की गई. मानसून में होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए जिला और ब्लॉकस्तर पर स्पेशल टीम बनाई जाएगी.

balodabazar-district-panchayat-ceo-held-a-meeting-regarding-preparations-before-monsoon
बलौदाबाजार में मानसून से पहले की तैयारियों को लेकर बैठक
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:25 AM IST

बलौदाबाजार: जिला पंचायत CEO डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने शनिवार को मानसून से पहले संक्रामक रोगों से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में मानसून से होने वाली बीमारियों के रोकथाम की तैयारियां जल्द पूरी करने और संक्रमण को रोकने जिला और ब्लॉक स्तर पर रैपिड रेस्पॉन्स टीम बनाने के विषय मे चर्चा की गई.

balodabazar-district-panchayat-ceo-held-a-meeting-regarding-preparations-before-monsoon
बलौदाबाजार में मानसून की तैयारियों पर बैठक

दरअसल जिले मे पहले से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इस पर मानसून शुरू होने के बाद सीजनल बीमारियां भी बढ़ने लगेंगी. जिसे देखते हुए CEO ने सभी विकासखण्ड के BMO, EE(PHE) और जनपद CEO को मानसून के पहले ही पेयजल स्रोतों की सफाई, क्लोरिन, ब्लीचिंग पाउडर की पूर्ति के निर्देश दिए. इसके साथ ही मितानिनों के पास दवाइयों की उलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा.

मानसून में रोगों के रोकथाम के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा: CMHO
बैठक के दौरान CMHO डॉ खेमराज सोनवानी ने प्रजेंटेशन के जरिए मानसून में होने वाले रोगों से बचाव के लिए जरूरी चीजों के बारे में बताया. उन्होंने बताया की पिछले साल टोटल 184 मलेरिया के केस जिले में पाए गए थे जो इस साल अप्रैल माह तक सिर्फ 3 ही है. ठीक उसी प्रकार डेंगू का सिर्फ 1 केस था लेकिन इस साल कोई भी केस जिले में नहीं मिला है. उन्होंने आगे कहा कि मच्छर के काटने से होने वाले रोगों के रोकथाम के लिए पंचायत और PHE विभाग के साथ मिलकर जल जमाव को रोका जाएगा.

balodabazar-district-panchayat-ceo-held-a-meeting-regarding-preparations-before-monsoon
बलौदाबाजार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागों की बैठक

रायपुर एम्स में 7 जून से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं

बरसात में दूषित पानी से होने वाले रोगों के रोकथाम की तैयारियां शुरू

CMHO ने बताया कि बरसात में दूषित पानी पीने से पीलिया और डायरिया की संभावना अधिक रहती है. इसलिए समय रहते जल स्रोतों की सफाई, पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने के लिए कार्ययोजना तैयार हो रही है. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरिन टेबलेट का उपयोग, साथ ही दवाइयों के भंडारण, सर्पदंश और रेबीज से बचाव की व्यवस्था के लिए सभी BMO को जानकारी मांगी गई है.

बलौदाबाजार: जिला पंचायत CEO डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने शनिवार को मानसून से पहले संक्रामक रोगों से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में मानसून से होने वाली बीमारियों के रोकथाम की तैयारियां जल्द पूरी करने और संक्रमण को रोकने जिला और ब्लॉक स्तर पर रैपिड रेस्पॉन्स टीम बनाने के विषय मे चर्चा की गई.

balodabazar-district-panchayat-ceo-held-a-meeting-regarding-preparations-before-monsoon
बलौदाबाजार में मानसून की तैयारियों पर बैठक

दरअसल जिले मे पहले से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. इस पर मानसून शुरू होने के बाद सीजनल बीमारियां भी बढ़ने लगेंगी. जिसे देखते हुए CEO ने सभी विकासखण्ड के BMO, EE(PHE) और जनपद CEO को मानसून के पहले ही पेयजल स्रोतों की सफाई, क्लोरिन, ब्लीचिंग पाउडर की पूर्ति के निर्देश दिए. इसके साथ ही मितानिनों के पास दवाइयों की उलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा.

मानसून में रोगों के रोकथाम के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा: CMHO
बैठक के दौरान CMHO डॉ खेमराज सोनवानी ने प्रजेंटेशन के जरिए मानसून में होने वाले रोगों से बचाव के लिए जरूरी चीजों के बारे में बताया. उन्होंने बताया की पिछले साल टोटल 184 मलेरिया के केस जिले में पाए गए थे जो इस साल अप्रैल माह तक सिर्फ 3 ही है. ठीक उसी प्रकार डेंगू का सिर्फ 1 केस था लेकिन इस साल कोई भी केस जिले में नहीं मिला है. उन्होंने आगे कहा कि मच्छर के काटने से होने वाले रोगों के रोकथाम के लिए पंचायत और PHE विभाग के साथ मिलकर जल जमाव को रोका जाएगा.

balodabazar-district-panchayat-ceo-held-a-meeting-regarding-preparations-before-monsoon
बलौदाबाजार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागों की बैठक

रायपुर एम्स में 7 जून से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं

बरसात में दूषित पानी से होने वाले रोगों के रोकथाम की तैयारियां शुरू

CMHO ने बताया कि बरसात में दूषित पानी पीने से पीलिया और डायरिया की संभावना अधिक रहती है. इसलिए समय रहते जल स्रोतों की सफाई, पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने के लिए कार्ययोजना तैयार हो रही है. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरिन टेबलेट का उपयोग, साथ ही दवाइयों के भंडारण, सर्पदंश और रेबीज से बचाव की व्यवस्था के लिए सभी BMO को जानकारी मांगी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.