ETV Bharat / state

Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार में प्रेमी बना कातिल, छोटी सी बात पर जान से मारकर तालाब में फेंका - कौड़िया गांव शमशान

Balodabazar Crime News जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही आजकल के युवा अपने लाइफ का फैसला खुद करने लगते हैं. प्रेम के जुनून में बच्चें दोस्तों रिश्तेदारों को छोड़ ही दीजिए, मां बाप की भी नहीं सुनते. कई बार वो सही होते हैं, लेकिन जिस मां बाप ने प्यार दुलार से पाल पोस कर बड़ा किया, उसे जिंदगी का तजुर्बा और इंसानों की परख ज्यादा होती है. ऐसे ही एक केस में मां बाप को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार होने वाली लड़की की लाश सड़ी गली हालत में मिली.

Balodabazar Crime News
बलौदाबाजार में प्रेमी बना कातिल
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 6:20 AM IST

बलौदाबाजार में प्रेमी बना कातिल

बलौदाबाजार: पलारी थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव शमशान की डबरी में 2 जुलाई को एक लड़की की लाश मिला थी. इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. असल में उसकी हत्या की गई थी. मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही प्रेमी दिनेश सेन ने किया. युवती आसमा मनहरे अपने मां बाप को छोड़कर प्रेमी दिनेश सेन के साथ शादी करने के लिए भागी. लेकिन युवती के किसी और से साथ अफेयर के शक में दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दिनेश सेन ने आसमा पर रॉड से हमला कर दिया और उसे तड़पता हुआ वहीं छोड़कर भाग गया था. आसमा के मोबाइल और सिम को आरोपी ने तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.

इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आया कातिल प्रेमी: डेडबाॅडी से मिले आधारकार्ड से मृतका की पहचान हुई थी. परिवार को प्रेमी पर ही शक थे. परिजनों की शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह किया. कड़ाई करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया.

दोनों के बीच 4 साल से था प्रेम प्रसंग: शव की पहचान होने पर युवती के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. उनसे पूछताछ की गई तो बता चला कि आसमा का प्रेम प्रसंग पिछले 4 साल से पास के मिर्गी गांव के रहने वाले दिनेश सेन पिता जितेंद्र सेन (22 साल) से चल रहा था. परिजनों ने बताया कि "आसमा 29 जून की रात से गायब थी. हमने पता करने के लिए प्रेमी दिनेश के घर भी गए थे, लेकिन वह घर में ही था. इस वजह से उन्हें दिनेश पर शक नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत भाटापारा ग्रामीण थाने में की."

कातिल प्रेमी ने क्या बताई हत्या की वजह: परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिनेश को हिरासत में लिया. जब दिनेश से पूछताछ की गई, तब दिनेश ने बताया कि "29 तारीख की रात को आसमा का फोन आया था. वो मुझसे शादी करने के लिए कह रही थी. मैंने उसे समझाया कि अभी नहीं करते, मगर वह नहीं मानी. इसके बाद मैं रात को ही उसके घर गया. फिर वो मेरे साथ आ गई. हम दोनों बाइक से ही रायपुर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में मुक्तिधाम के पास मेरा उससे विवाद हो गया. असल में मुझे शक था कि वो किसी और लड़के से बात करती है. इसलिए मैंने उससे इतना ही पूछा था, लेकिन इसी बात को लेकर हमारा काफी झगड़ा हो गया."

Balodabazar Crime News
बलौदाबाजार में प्रेमी बना कातिल

दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी प्रेमी ने मुक्तिधाम में खड़ी बाइक पर पहले से ही रखी रॉड निकाली और आसमा पर कई वार किए. इससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई. डबरी के पास उसे तड़पता छोड़कर आरोपी भाग निकला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. -अभिषेक सिंह, डीएसपी, बलौदाबाजार

पहले पत्नी फिर प्रेमिका की हत्या, ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी
डेढ़ साल बाद जमीन ने उगली लाश
प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने किया सुसाइड

आसमा के भाई से थी आरोपी की पहचान: आरोपी दिनेश अजूनी गांव में ही सैलून चलाता था. इस वजह से उसकी पहचान आसमा के भाई से हो गई थी. भाई से पहचान होने के कारण वह युवती के घर जाया करता था. इस वजह से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवती डीके कॉलेज बलौदाबाजार में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी. वह अपने घर में सबसे छोटी थी. बाकी भाई बहन की शादी हो चुकी है. वहीं उसके पिता की 4 साल पहले मौत हो चुकी है.

बलौदाबाजार में प्रेमी बना कातिल

बलौदाबाजार: पलारी थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव शमशान की डबरी में 2 जुलाई को एक लड़की की लाश मिला थी. इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. असल में उसकी हत्या की गई थी. मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही प्रेमी दिनेश सेन ने किया. युवती आसमा मनहरे अपने मां बाप को छोड़कर प्रेमी दिनेश सेन के साथ शादी करने के लिए भागी. लेकिन युवती के किसी और से साथ अफेयर के शक में दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दिनेश सेन ने आसमा पर रॉड से हमला कर दिया और उसे तड़पता हुआ वहीं छोड़कर भाग गया था. आसमा के मोबाइल और सिम को आरोपी ने तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.

इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आया कातिल प्रेमी: डेडबाॅडी से मिले आधारकार्ड से मृतका की पहचान हुई थी. परिवार को प्रेमी पर ही शक थे. परिजनों की शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह किया. कड़ाई करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया.

दोनों के बीच 4 साल से था प्रेम प्रसंग: शव की पहचान होने पर युवती के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. उनसे पूछताछ की गई तो बता चला कि आसमा का प्रेम प्रसंग पिछले 4 साल से पास के मिर्गी गांव के रहने वाले दिनेश सेन पिता जितेंद्र सेन (22 साल) से चल रहा था. परिजनों ने बताया कि "आसमा 29 जून की रात से गायब थी. हमने पता करने के लिए प्रेमी दिनेश के घर भी गए थे, लेकिन वह घर में ही था. इस वजह से उन्हें दिनेश पर शक नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत भाटापारा ग्रामीण थाने में की."

कातिल प्रेमी ने क्या बताई हत्या की वजह: परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिनेश को हिरासत में लिया. जब दिनेश से पूछताछ की गई, तब दिनेश ने बताया कि "29 तारीख की रात को आसमा का फोन आया था. वो मुझसे शादी करने के लिए कह रही थी. मैंने उसे समझाया कि अभी नहीं करते, मगर वह नहीं मानी. इसके बाद मैं रात को ही उसके घर गया. फिर वो मेरे साथ आ गई. हम दोनों बाइक से ही रायपुर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में मुक्तिधाम के पास मेरा उससे विवाद हो गया. असल में मुझे शक था कि वो किसी और लड़के से बात करती है. इसलिए मैंने उससे इतना ही पूछा था, लेकिन इसी बात को लेकर हमारा काफी झगड़ा हो गया."

Balodabazar Crime News
बलौदाबाजार में प्रेमी बना कातिल

दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी प्रेमी ने मुक्तिधाम में खड़ी बाइक पर पहले से ही रखी रॉड निकाली और आसमा पर कई वार किए. इससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गई. डबरी के पास उसे तड़पता छोड़कर आरोपी भाग निकला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. -अभिषेक सिंह, डीएसपी, बलौदाबाजार

पहले पत्नी फिर प्रेमिका की हत्या, ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी
डेढ़ साल बाद जमीन ने उगली लाश
प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने किया सुसाइड

आसमा के भाई से थी आरोपी की पहचान: आरोपी दिनेश अजूनी गांव में ही सैलून चलाता था. इस वजह से उसकी पहचान आसमा के भाई से हो गई थी. भाई से पहचान होने के कारण वह युवती के घर जाया करता था. इस वजह से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवती डीके कॉलेज बलौदाबाजार में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी. वह अपने घर में सबसे छोटी थी. बाकी भाई बहन की शादी हो चुकी है. वहीं उसके पिता की 4 साल पहले मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.