बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले ही दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में भाजपा के विधायक भीमा मंडावी मारे गए. साथ ही पांच जवान भी शहीद हो गए. इस नक्सली हमले की बलौदा बाजार ने भी कड़ी निंदा की है.
बलौदा बाजार की जनता ने इस नक्सली हमले की कड़ी निंदा की. जनता ने कहा कि नक्सल समस्या छत्तीसगढ़ की बहुत बड़ी समस्या है. पूर्व में भी भाजपा की सरकार के समय बड़े-बड़े नक्सली हमले हुए, जिसमें कई जवान शहीद हुए हैं. वही कांग्रेस की सरकार को आए 100 ही दिन हुए हैं और लगातार नक्सली हमले होते आ रहे हैं.
नक्सल समस्या हमारे राज्य के लिए है घातक
लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के लोग शांत स्वभाव के हैं, इसलिए दूसरे राज्यों से लोग आकर यहां बस जाते हैं. छत्तीसगढ़ में शांत पूर्ण वातावरण है, लेकिन नक्सल समस्या हमारे राज्य के लिए घातक सिद्ध होती है. भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार हो दोनों ही सरकारों को एक साथ बैठकर छतीसगढ़ से नक्सली समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास करना होगा.
नेता मंत्रियों पर उठाए सवाल
जनता ने ये भी कहा कि लगातार नक्सली हमले में जवान शहीद होते हैं. लेकिन नेता, मंत्री सिर्फ संवेदनाएं ही प्रकट करते हैं और घटना की निंदा करते हैं. इस ओर सरकार को कड़े कदम उठाना जरूरी है. तभी छत्तीसगढ़ इस समस्या से मुक्त हो पाएगा.