बलौदाबाजारः सुहेला को जिलामुख्यालय से जोडने वाले मुख्य मार्ग की हालत खराब है. रोड से आने-जाने वाले राहगीरों को इतनी परेशानीयों का सामना करना पडता है कि बारिश के दिनों में यहां से वाहनों का निकालना जंग जीतने जैसा है. सड़क कि हालत इतनी खराब है कि रोजाना यहां दुर्घटना होना आम बात है. ग्रामीण ने कई बार मार्ग की मरम्मत की मांग के लिए शासन और प्रशासन दोनों को ज्ञापन सौंपा चुके हैं. लेकिन अभी तक दोनों ने सड़क बनाने कि मांग पर अपनी आंख नहीं खोली है.
सड़क बना दुर्घटना का कारण
जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क ग्राम रिसदा से लेकर लगभग 3 किलोमीटर तक इतना ज्यादा जर्जर है कि, यहां से सिर्फ ट्रक जैसे बड़े वाहन ही निकल पाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 'बारिश के दिनों में, तो सड़क कीचड़ से सन जाती है. किचड़ और बड़े-बड़े पत्थरों होने की वजह से यहां हादसों का डर हमेशा बना रहता है.
खराब सड़क के कारण जाम लगने से एम्बुलेंस भी किचड़ में फंस जाते है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि 'यदि वे अपने वाहन या गाड़ी को इस सड़क से गुजारते है, तो वह किचड़ में फंस जाती है और फिर उसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
सड़क निर्माण पर सिर्फ मिला आश्वासन
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क को उखड़े तीन साल से भी अधिक का समय हो गया है. इसके निर्माण लिए ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके है. जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण के लिए सिर्फ आश्वासन ही दिया है. उनकी ओर से अभी तक किसी भी प्रकार से प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई है और इसकी वजह से ग्रामीणों का भरोसा अब सिस्टम से उठ चुका है.
क्षेत्र के विधायक ने दी सफाई
इस मामले में क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि 'शासन से रोड निर्माण के लिए मांग की गई है. रोड की मरम्मत जल्द से जल्द शुरू की जाएगी.