बलौदाबाजार: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. जिला मुख्यालय स्थित कोविड हॉस्पिटल को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से 10 नए आधुनिक वेंटिलेटर दिए गए हैं. जिले में कोविड हॉस्पिटल में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. हॉस्पिटल में 10 नई वेंटिलेटर मशीनें स्थापित होने से कोरोना से जंग में मदद मिल पाएगी. इस तरह अब वेंटिलेटर मशीनों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.
नए वेंटिलेटर की कीमत लगभग 65 लाख रुपये: CMHO
CMHO डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि मशीनों की कुल लागत लगभग 65 लाख रुपये है. जो पूरी तरह आधुनिक और डूयल एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. ये मशीन बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए बेहद उपयोगी है. इस मॉडिफिकेशन के जरिये किसी भी उम्र के मरीजों के लिए इसे उपयोग में लाया जा सकता है. 10 नए वेंटिलेटर से कोरोना की तीसरी लहर से लड़ाई में काफी मदद मिलेगी.
'वैक्सीन बर्बादी के आंकड़े गलत, अगर विश्वास नहीं तो केंद्र टीम भेजकर जांच करा ले'
लापरवाही पड़ सकती है भारी: कलेक्टर
लॉकडाउन में थोड़ी छूट से बाजारों और बैंकों में उमड़ी भीड़ से प्रशासन चिंतित है. इस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जिलेवासियों से आग्रह किया है कि सभी कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें. नहीं तो और भी भयावह स्थिति हो सकती है.कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में लापरवाही भारी पड़ सकती है.