कसडोल/बलौदाबाजार: कसडोल में चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां चोरों ने किसी सामान को नहीं बल्कि श्मशान घाट से चिता की राख और अस्थियों को गायब कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजन गुस्से में है. परिजनों ने लवन पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. वारदात के बाद से कसडोल नगर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कुछ लोग इसे जादू टोना से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग आपसी दुश्मनी की बात कह रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कसडोल के एक युवक ने जीवन से तंग आकर खुदखुशी कर ली थी. लेकिन युवक को क्या पता था कि जिस मोक्ष की तलाश में वह आत्महत्या कर रहा है. वह मोक्ष उसे मरने के बाद भी नसीब नहीं होगा. हिन्दू रीति रिवाज में दाह संस्कार का काफी महत्व है और मान्यता है कि मरने के बाद मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति तभी होती है. जब चिता की राख और अस्थियों का विधि विधान से विसर्जन किया जाए.
पढ़ें-बेमेतरा: ATM से लूट की कोशिश करने वाले आरोपी पकड़ाए, लाखों का सामान बरामद
लेकिन कसडोल नगर में सामने आई घटना से हर कोई अचंभित है. आखिरकार कोई क्यों चिता की राख और हड्डी को श्मशान घाट से ले जाएगा. युवक कमलेश श्रीवास ने बीते 26 अगस्त को बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर लिया था. परिजनों ने शव के पीएम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार विधि विधान से कसडोल नगर के हड़हापारा स्थित श्मशान घाट में कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजन अस्थि विसर्जन के लिए श्मशान घाट अस्थि लेने पहुंचे. श्मशान घाट पहुंच कर परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. मौके पर ना ही अस्थियां थी और ना ही अस्थियों की राख. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस ,नगर पंचायत और राजस्व विभाग से भी की है.