बलौदा बाजार: भाटापारा जिला और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कोतवाली थाना पुलिस ने गिरोह के 12 आरोपियों को कुल 12 मामलों में गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.
ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम: बलौदा बाजार के आसपास के क्षेत्रों में चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में चोरी को लेकर डर का माहौल बना हुआ था. ये चोर दुकानों से और आसपास के क्षेत्रों से लोहे का पंप, वायर सहित अन्य सामान की चोरी कर कबाड़ में बेच दिया करते थे. ऐसी शिकायत मिलने के बाद एसएसपी दीपक झा ने एक टीम बनाई. टीम बनाकर कबाड़ के दुकानों की और कबाड़ियों की सख्त निगरानी की. आखिरकार पुलिस को चोरों का पता चल ही गया. आरोपियों के पास से लाखों का चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने चोरी के सभी सामानों को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक कबाड़ी भी शामिल है. ये कबाड़ी चोरी किए हुए लोहे के सामान को खरीदता था.
यह भी पढ़ें:
- Chhattisgarh Liquor Scam: पप्पू ढिल्लन की कोर्ट में पेशी आज
- Bilaspur News: पति की इन धमकियों से दुखी होकर पत्नी ने 2 साल के बच्चे के साथ की थी खुदकुशी
- Raigarh Road Accident: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, शव रखकर चक्काजाम
पकड़े गए चोरों ने खोला गिरोह का राज: पकड़े गए आरोपियों पास से भारी संख्या में लोहे का पंप, एंगल, बर्तन, केबल आदि बरामद किया गया है. इसके अलावा तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. कुल 3 लाख 49 हजार 950 रुपए की कीमत का सामान जब्त किया गया है. इन चोरों ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी. ये सभी विभिन्न क्षेत्रों से लोहे के सामन की चोरी करते थे. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.