बलौदाबाजार: पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत जारा में मनरेगा के तहत हुए कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. मामले को लेकर जिला स्तरीय 4 सदस्यीय टीम ग्राम पंचायत जारा पहुंची. जांच दल ने शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया. सरपंच, सचिव, शिकायतकर्ता एवं ग्रामीणों के समक्ष शिकायत बिंदु के आधार पर पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार की गई है. पूछताछ के दौरान मास्टर रोल में फर्जी नाम की शिकायत मिली है.
क्या है पूरा मामला: ग्राम पंचायत जारा में मनरेगा समेत विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपये के घोटाले की शिकायत मिली थी. मामले की शिकायत भुनेश्वर वर्मा एवं पंचों द्वारा किया गया था. जिसे लेकर पहले भी दो बार जांच टीम ग्राम पंचायत जारा पहुंची थी. लेकिन ग्रामीणों के आपसी खींचतान के कारण जांच अधूरी रह गई. जिसके बाद तीसरी दफा जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया.
जॉब कार्ड में गड़बड़ी: मामले में सहायक परियोजना अधिकारी केके साहू के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम ने मौके पर जाकर जांच की रिपोर्ट बनाई है. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी ने 4 बिंदुओं पर शिकायत मिलने की बात कही है. इसके अलावा जॉब कार्ड में गड़बड़ी को स्वीकारते हुए अधिकारियों ने गांव में कैंप लगाकर जॉब कार्ड में सुधार करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:
सरपंच और सरपंच सचिव पर गंभीर आरोप: शिकायतकर्ता भुनेश्वर वर्मा ने बताया "जांच टीम द्वारा ग्राम पंचायत जारा में शिकायत के आधार पर जांच किया गया है. लेकिन जांच संतुष्टिजनक नहीं होने पर आगे शिकायत करने की बात कही है. साथ ही सरपंच सचिव के ऊपर 60 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय में की गई है. इसके अलावा सरपंच द्वारा अपने ही बेटे को 6 लाख 44 हजार का वाउचर पेमेंट किया गया है, जो सीधा-सीधा धारा 40 का उल्लंघन है."
वर्तमान सरपंच ने आरोपों को किया खारिज: अपने ऊपर लगाए आरोपों को वर्तमान सरपंच नारायण प्रसाद साव ने गलत बताया है. वर्तमान सरपंच ने जांच टीम द्वारा जो भी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा, उसे मानने की बात कही है, साथ ही 60 लाख रुपये गबन के मामले में शिकायतकर्ताओं को आरोप साबित करने की बात कही. हांलाकि अपने पुत्र के खाते में ट्रेडर्स के नाम से पैसा डालने की बात को वर्तमान सरपंच ने स्वीकार किया है.
इस पूरे मामले को लेकर जांच टीम के द्वारा जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. उसके बाद प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई होती है. यह देखने वाली बात होगी.