बलौदाबाजार: भाटापारा जिले में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. एम्स रायपुर ने रविवार शाम जिला प्रशासन को जांच रिपोर्ट भेजकर मामले की पुष्टि की है. इसमें से 3 बलौदाबाजार के ग्राम धाराशिव और 1 मरीज पलारी विकासखंड के ग्राम कोरानी से हैं. चार मामलों में एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं.
कोरोना पॉजिटिव महिला को एम्स रायपुर और 3 पुरुष मरीजों को माना रायपुर स्थित कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है. उन्हें रायपुर शिफ्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस रवाना हो गई है. इसके साथ ही टीम पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
पॉजिटिव मरीज अपने गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. जहां पहले ही कोरोना मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया था. इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. 18 मई को उन सभी का सैंपल लिया गया था. रविवार को यहां 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले के बाद बलौदाबाजार में कुल 19 कोरोना मरीज हो गए हैं. जिनका इलाज रायपुर में किया जा रहा है.
पढ़ें- बलौदाबाजार: कोरोना के दो और केस मिलने के बाद गांव की सीमा सील
आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से हजारों मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए थे. जिनके पास अपनी और परिवार वालों की आजीविका चलाने में परेशानी आ रही थी. इनके पास घर आने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. बेबस मजदूरों ने पहले तो हजारों किलोमीटर का रास्ता पैदल नापा. उसके बाद प्रशासन की ओर से उनकी वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. इनके गृहग्राम आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. इन सभी मजदूरों को फिलहाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है. सभी के सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है.